Badaun News : मुनीशा की 70 बीघा निजी जमीन पर लेखपाल ने काट दिए पट्टे
उत्तर प्रदेश के बदायूं में कादरचौक की मुनीशा की 15 बीघा जमीन का लेखपाल ने दूसरे लोगों को पट्टा कर दिया। एक साल हो गया मुनीशा अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाते-लगाते थक गईं। लेकिन, आज तक समाधान नहीं हुआ। जबकि, इसी जमीन पर खेती करके वह परिवार का पालन पोषण करती हैं।
मजबूरी में पति को दूसरे शहर में जाकर मजदूरी करनी पड़ रही है। शनिवार को सदर तहसील में मुनीशा की शिकायत सामने आने पर डीएम ने तहसीलदार को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट मांगी हैं। अकेले मुनीशा ही नहीं गांव के तीन अन्य लोगों की भी 70 बीघा जमीन इसी तरह से लेखपाल ने दूसरे लोगों के नाम कर दी है। डीएम निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम-एसएसपी ने पहुंचकर लोगों की शिकायतों को सुना।
समाधान दिवस में कादरचौक के गांव गनियाई जैतपुरा पुख्ता से आई मुनीशा, मोरकली, मीरा व फूलवती ने बताया कि उनकी करीब 70 बीघा जमीन करीब एक साल पहले गांव के कुछ दबंग लोगों ने लेखपाल से मिलकर सरकारी पट्टे कटवाकर अपने नाम करा ली। जब भी खेत को जोतने जाते हैं तो दबंग डायल 112 पुलिस को बुलाकर गाली-गलौज करते हैं। एक साल से शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन समाधान नहीं हो सका। परिवार भुखमरी की कगार पर है। प्रशासन समाधान नहीं करा पा रहा है। डीएम ने तहसीलदार को एक सप्ताह के अंदर इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि अगर इस मामले में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। संपूर्ण समाधान दिवस में थाना कादरचौक के गांव सिरोरा निवासी महिला ने शिकायती पत्र दिया। उसने नल के सामने गंदगी करने का मोहल्ले के ही लोगों पर आरोप लगाया। डीएम ने नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष को शिकायत का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में आई 75 शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस में 75 शिकायती पत्र लेकर फरियादी पहुंचे।
दो समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया, जबकि 73 शिकायती पत्र संबंधित को दिए हैं। डीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में आईं शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।