कासगंज झोलाछाप डॉक्टर की दवा खाने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
झोलाछाप डॉक्टर की दवा खाने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कासगंज जनपद के पटियाली कस्बे में एक झोलाछाप डॉक्टर की दवा खाने से 26 साल की महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सिकंद्ररपुर वैश्य थाना क्षेत्र के बहोरा गांव निवासी विमल दीक्षित की पत्नी सुजीता को शनिवार की दोपहर बुखार और सर्दी की शिकायत थी। परिजन उसे दिखाने के लिए पटियाली कस्बे के डॉ. शिवप्रताप सिंह के क्लीनिक पर दिखाने के लिए लाए हुए थे। चिकित्सक ने सुजीता को दवा देकर घर भेज दिया। दवा खाने के बाद सुजीता की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर दोबारा क्लीनिक पर ला रहे थे तब तक सुजीता ने दम तोड़ दिया। पति विमल दीक्षित का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत दवा दे दी थी। उसे खाने के बाद उसकी मौत हो गई। मौत का जिम्मेदार ड़ॉ शिवप्रताप सिंह है। उन पर कोई डिग्री भी नहीं है। वह झोलाछापा है। बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि परिजनों ने गलत दवा देने का आरोप डॉक्टर पर लगाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका सुजीता पर एक बेटी विधि तीन वर्ष की है और एक बेटे को जन्म 22 दिन पहले ही दिया था। घटना को लेकर मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।