जुदा होने से पहले प्रेमी युगल ने मनाई रंगरेलियां, फिर चूमी मौत

जुदा होने से पहले प्रेमी युगल ने मनाई रंगरेलियां

Nov 25, 2024 - 18:02
Nov 25, 2024 - 18:03
 0  947
जुदा होने से पहले प्रेमी युगल ने मनाई रंगरेलियां, फिर चूमी मौत
Follow:

जुदा होने से पहले प्रेमी युगल ने मनाई रंगरेलियां, फिर चूमी मौत

फर्रुखाबाद। जुदा होने से पहले प्रेमी युगल ने रंगरेलियां मनाई होगी। घटना को देखने से ऐसा ही प्रतीत बताया गया। मरने से पूर्व किशोरी ने लिपस्टिक लगाकर माथे पर सिंदूर लगाया और बिछिया पहनकर गले में मंगलसूत्र डाला। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि लड़की अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर लेटी थी। पुलिस को घटनास्थल पर सामान रखने वाला झोला सिंदूर की डिब्बी, कंगन सल्फास के दो खाली पाउच, किशोरी का छोटा मोबाइल फोन शनी का एंड्राइड मोबाइल फोन आदि सामान मिला है। अनुमान लगाया गया कि प्रेमी युवा परसों ही एकांत में अधबने मकान के कमरे में पहुंच गए थे। मकान किसी पुलिस वाले का बताया गया। दोनों ने सल्फास की करीब 30 गोलियों को प्लास्टिक के गिलास में घोल कर पी ली। घातक जहर के तेज असर से किशोरी ने तुरंत ही दम तोड़ दिया। जब कि शनि तड़पता हुआ कमरे से बाहर निकाला उसने भी हैंडपंप के निकट अंतिम सांस ली।

★शव देखने के लिए उमड़ी भीड़

किशोरी व युवक के शव मिलने पर इलाके में सनसनी पर फैल गई। इलाके के लोग शवों को देखने के लिए घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने शवों को देखने के लिए आने वाले लोगों को काफी दूर ही रोक दिया। घटनास्थल को सुरक्षित करने के बाद फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी गई। फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। 

★कल देखी गई थी बाइक

बीते दिन ग्राम कुइयांबूट के युवक ने मकान के सामने झाड़ी में बाइक खड़ी देखी थी। शौच करने गए इस युवक ने आज भी बाइक को वहां खड़ा देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। युवक मकान के अंदर गया तो वहां युवक व अर्धनग्न युवती का शव देख देखकर काफी भयभीत हो गया।

 ★बुलाई गई महिला पुलिस

मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने जब किशोरी को अर्धनग्न अवस्था में देखा तब उन्होंने थाने से महिला सिपाहियों को बुलाया। किशोरी के शव को ढकने के लिए कपड़ा मंगाया।

★सीओ सिटी ने दिखा गुलाब का फूल

जब सीओ सिटी सुश्री एश्वर्या उपाध्याय मकान के सामने प्लाट की भरी निहास पर चलकर सावधानीपूर्वक मकान की ओर जा रही थी। तभी उन्होंने निहास के किनारे झाड़ी में पड़ा गुलाब का फूल देखकर सिपाही को जानकारी दी। सिपाही ने मौके पर जाकर गुलाब का फूल उठाकर देखा और फिर उसे वहीं फेंक दिया। समझा जाता है कि प्रेमी शशी प्रेमिका के लिए गुलाब का फूल लेकर गया था। वह आत्महत्या करने के लिए कहीं से सल्फास की गोलियां खरीद कर ले गया था।

★आज लिखी गई रिपोर्ट

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने लड़की के पिता की ओर से शनि व उसके पिता व भाई के विरुद्ध आज रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 15 वर्षीय किशोरी हाईस्कूल की छात्रा थी। वह गांव के करीब 20 वर्षीय सनी पाल पुत्र प्रमोद पाल मोबाइल नम्बर 8302074995 अपने पिता प्रमोद पाल तथा भाई बॉबी के सहयोग व षडयंत्र से घर के समस्त सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 2 लाख रूपये तथा घर में रखे 48 हजार रुपये एकत्र किए। किशोरी ने 21 नबम्वर को समय करीब 11 बजे रात पिता व मां को खाने में नींद की गोली मिला कर बेहोश कर दिया। आरोपी किशोरी को बहला फुसला कर ले गया। पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैनें इस घटना की सूचना प्रातः होने पर पुलिस चौकी बघार पर दी थी। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए आज थाने पर प्रार्थना पत्र दे रहा है।

★ठेकेदार मुसीबत में फंसा

घटना स्थल से मिली बाइक ग्राम देवरामपुर निवासी पीओपी ठेकेदार सनी वर्मा की है। सनी ठेकेदार की बाइक को लेकर छिबरामऊ में काम कर रहा था। वह 21 नवंबर को बाइक लेकर गया था और दूसरे दिन काम पर नहीं पहुंचा। तब काम करने वाले ने शनि वर्मा को फोन किया। ठेकेदार के फोन करने पर शनि गलत जानकारी देता रहा और बाद में उसने ठेकेदार के फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।

 ★लड़की की बनाई गई स्लाइड -

 मेडिकल चौकी इंचार्ज अजय सिंह एवं बजरिया चौकी लछिमन सिंह ने शवों का पंचनामा भरा। डॉ नीरज कुमार ने शवों का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान लड़की की स्लाइड बना कर विषरा सुरक्षित किया गया। किशोरी के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जबकि कि शनि के घर का कोई व्यक्ति नहीं गया कुछ रिश्तेदार गये थे। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि आज सुबह 6 बजे लड़की के पिता की रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसकी जांच मेडिकल चौकी इंचार्ज अजय सिंह को दी गई। शिकायती पत्र बढ़ा चढ़ा कर लिखा गया। उन्होंने बताया की घटना स्थल से सल्फास के दो खाली पाउच, दो प्लास्टिक के गिलास, सिंदूर की डिब्बी, कंगन सादा व एंड्राइड मोबाइल फोन मिला है एंड्रॉयड फोन पैटर्न लॉक लगा है जिसको खुलवाने के बाद चेक किया जाएगा। वहां खड़ी बाइक को कब्जे में लिया गया।