Etah News : एटा BPS हॉस्पिटल में मिलेगी लोगों को उचित सुविधाएं, ऑंखों के ऑपरेशन हो रहे निशुल्क
Etah News : एटा BPS हॉस्पिटल में मिलेगी लोगों को उचित सुविधाएं, ऑंखों के ऑपरेशन हो रहे निशुल्क
एटा। बीपीएस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीपीएस अस्पताल ने आज ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं *मिशन दृष्टि* का शुभारंभ किया ।
इसके साथ ही हॉस्पिटल के तत्वाधान से 31/12/2024 तक सभी ओपीडी सेवाए निःशुल्क की जाएंगी। मिशन दृष्टि के तहत जरूरतमंदों लोगों के निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे| योजना के अंतर्गत 29 11.2024 को 21 जरूरतमंद लोगों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे| जिसके लिए पंजीकरण हॉस्पिटल में 21/11/2024 से 25/11/2024 तक किए जाएंगे| मिशन दृष्टि के तहत प्रति महीने कम से कम पांच व्यक्तियों के ऑपरेशन भी निशुल्क किए जाएंगे ।
बीपीएस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने अवसर पर कहा "हमारे लिए यह बहुत ही गर्व का क्षण है बीपीएस अस्पताल के माध्यम से हम समाज के उन लोगों के सेवा करना चाहते हैं, जो स्वास्थ्य सेवा से वंचित हैं| बीपीएस अस्पताल की ओपीडी सेवाएं 31.12.2024 तक निशुल्क रहेगी । एटा के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। आगामी शिवर बागवाला,मलावन और सकीट में लगाए जाएंगे।अभी डेंगू मलेरिया के प्रभावी इलाज में अस्पताल द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही है।
बीपीएस हॉस्पिटल,विद्या विहार, निकट मंडी समिति, जीटी रोड पर संपर्क करें । 9012000541 9012000542 पर भी संपर्क कर सकते हैं। BPS चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अंकुर यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई । प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सभी पत्रकार बंधुओ का डॉ अशोक यादव, डॉ अंकुर यादव ने मोमेंटो ऑफ देकर स्वागत भी किया।