वृहद रोजगार मेले में युवाओं को मिला रोजगार

Nov 13, 2024 - 18:13
 0  10
वृहद रोजगार मेले में युवाओं को मिला रोजगार
Follow:

वृहद रोजगार मेले में युवाओं को मिला रोजगार

एटा। जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 12 नवम्बर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, एटा, राजकीय आई०टी०आई० एटा एवं कौशल विकास मिशन एटा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई०टी०आई० एटा के परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेला प्रारम्भ होने से पूर्व मेले में प्रतिभाग करने हेतु आये हुए कम्पनियों के एच०आर० प्रतिनिधियों द्वारा उनकी कम्पनी में उपलब्ध रिक्तियों तथा रिक्तियों के सापेक्ष योग्यता वेतन आदि के बारे में विस्तार से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अवधेश कुमार बाजपेई के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जी ने अपने सम्बोधन में बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया और मेले में चयनित अभ्यर्थियों को अपने कर-कमलों से नियुक्त्ति पत्र प्रदान किये तथा चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने पर अपनी शुभकामनाए दीं। अरविन्द कुमार प्रधानाचार्य, राजकीय आई०टी०आई०, एटा द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी गयी तथा मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त मेला प्रांगण में स्थित कक्षों में एच०आर० मैनेजरों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। इस रोजगार मेले में कुल 19 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगारों का चयन किया गया।

जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा सेवायोजन पोर्टल तथा सेवामित्र पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की एवं इस रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। इस वृहद रोजगार मेले में कुल 1295 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से अन्तिम रूप से 719 अभ्यर्थी चयनित / शार्ट लिस्ट किए गए। इस अवसर पर राजीव उपाध्याय, सूर्यकान्त सिंह, धीरज श्रीवास्तव, राजकुमार गौढ बांके बिहारी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।