सपा में नोट लेकर पद बांटने की शिकायत अखिलेश से, सड़क पर आई खींचतान

सपा में नोट लेकर पद बांटने की शिकायत अखिलेश से, सड़क पर आई खींचतान

Nov 12, 2024 - 21:08
 0  15
सपा में नोट लेकर पद बांटने की शिकायत अखिलेश से, सड़क पर आई खींचतान
Follow:

सपा में नोट लेकर पद बांटने की शिकायत अखिलेश से, सड़क पर आई खींचतान।

फर्रुखाबाद। जिला समाजवादी पार्टी में महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के बीच चल रही लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने जिलाध्यक्ष की रिश्वतखोरी एवं अनुशासनहीनता की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कर दी है। श्री मिश्रा ने सपा मुखिया को जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह द्वारा फर्रुखाबाद महानगर के कार्यों में निरन्तर गलत तरीके से हस्तक्षेप करने के सम्बन्ध में अवगत कराया है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा है कि आपके निर्देश पर जब से मुझे महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, मैं निरन्तर उस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन कर रहा हूँ।

वर्तमान समय तक मेरे द्वारा आपसे किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई। परन्तु अब मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैंने अभी भी आपके सामने जनपद की स्थिति को न बताया तो यह पार्टी के प्रति मेरी ईमानदारी नहीं होगी। जबसे मुझे आपके द्वारा महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है तब से निरन्तर जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह द्वारा मेरे कार्यक्षेत्र में गलत तरीके से हस्तक्षेप किया जा रहा है। जिसमें से कुछ प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित है। जिलाध्यक्ष द्वारा महानगर अध्यक्ष छात्रसभा घोषित किया जाना। जिलाध्यक्ष द्वारा सदर विधानसभा का अध्यक्ष मुझे बिना कोई पूर्व जानकारी के पार्टी विरोधी व्यक्ति को आर्थिक लालच के तहत बनाया जाना। जिलाध्यक्ष द्वारा अभी दो दिन पूर्व ही मुझे बिना कोई पूर्व सूचना या जानकारी के मेरे महानगर का प्रभारी बनाया जाना। ऐसे कई कार्य हैं जिससे जिलाध्यक्ष जनपद में निरन्तर समाजवादी पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने सपा मुखिया से फरियाद की है कि कृपया अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे जिलाध्यक्ष द्वारा ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति न की जा सके एवं जनपद में पार्टी मजबूत हो सके।

श्री मिश्रा की शिकायत की जानकारी मिलते ही जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में जबरदस्त हड़कंप मच गया। रिश्वतखोरी की बातें अभी तक चोरी छिपे की जाती थी। पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष से राघव दत्त मिश्रा की शिकायत के बारे में बातचीत की तो जिलाध्यक्ष कोई जवाब नहीं दे सके। श्री मिश्रा ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने चंद्रेश राजपूत को सदर विधानसभा का अध्यक्ष बनाया था जो सांसद मुकेश राजपूत के समर्थक हैं उन्होंने लोकसभा के चुनाव में भाजपा का प्रचार किया था। इसी तरह संजीव मिश्रा को महानगर का प्रभारी बनाया गया। श्री मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की निष्पक्ष करवाई की प्रशंसा करते हुए कहा इसी माह के अंत तक जिलाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई हो जाने की उम्मीद है। जिलाध्यक्ष की सफाई सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने राघव दत्त मिश्रा के आरोपों को भ्रामक एवं निराधार बताते हुए कहा है कि वह मीडिया में शिकायत करते हैं। उन्हें मीडिया के बजाय वह अपनी गोपनीय ढंग से शिकायत करनी चाहिए थी। उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में छात्र सभा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया था।

संजीव मिश्रा को बूथ कमेटी का प्रभारी बनाया। जिला कार्यकारणी बनाते समय चंद्रेश राजपूत को विधानसभा अध्यक्ष बनाया था। जब कि राघव दत्त ने महानगर में एक भी बूथ कमेटी व बीएलओ नहीं बनाया। झूठी शिकायत से आहत श्री यादव ने बताया कि मैंने अपना पूरा जीवन पार्टी पर न्योछावर कर दिया। किसी से भी एक रुपया तक नहीं लिया। यदि भतीजे राघव को मुझे कोई शिकायत थी तो वह मुझे अपने घर बुलाकर बताना चाहिए था। मैं उनकी बात को मान लेता और उनकी इज्जत रखता मैं पार्टी को परिवार मानता हूं।