देवोत्थान एकादशी पर हुआ प्रवचन का आयोजन

Nov 12, 2024 - 13:41
 0  36
देवोत्थान एकादशी पर हुआ प्रवचन का आयोजन
Follow:

देवोत्थान एकादशी पर हुआ प्रवचन का आयोजन।

चकरनगर श्री परमहंस यथार्थ गीता आश्रम, ग्राम बरेचा पर एकादशी के अवसर पर प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ।

इटावा। श्री परमहंस आश्रम बाहुरी से पधारे संत श्री निर्मोहनन्द महाराज जी ने एकादशी पर प्रवचन देते हुए भक्तों को बताया कि पाँच कर्मेन्द्रियाँ, पाँच ज्ञानेंद्रियाँ और ग्यारहवाँ मन, जब ईश्वर में प्रेमरत हो जाए, तब एकादशी पूर्ण होती है। हमारा समाज आज कई रूढ़िवादी कुरीतियों से घिरा हुआ है, जिसे हमें समझना है और एक ईश्वर का भजन करना है। एकादशी भंडारे पर पधारे उप-जिलाधिकारी चकरनगर श्री ब्रह्मानंद कठेरिया जी एवं क्षेत्राधिकारी श्री प्रेम कुमार थापा जी ने जनता के बीच आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार है और, सदैव जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर हैं।

कार्यक्रम के दौरान, उप-जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी चकरनगर ने संयुक्त रूप से सी.सी.टी.वी कैमरों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत के ब्लॉक प्रमुख श्री राकेश यादव एवं सदर विधायक प्रतिनिधि श्री हरीनारायण बाजपेयी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वरिष्ठ गुरूभाई श्री दीपू बाबा जी ने सुरुचिपूर्ण भंडारा तैयार करने में बड़ा योगदान दिया और सभी भक्तों को प्रसाद और भंडारा करवाया गया। आश्रम के सेवक श्री राजे महाराज जी ने सभी का फूलमालाओं से स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त करते हुए, उन्हें यथार्थ गीता भेंट की।

उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि परम पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा रचित यथार्थ गीता का चार बार पाठ करने से जीवन में बदलाव आएगा और अनेकों समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री रामचन्द्र प्रधान, मम्मू यादव, इंदवीर सिंह, महेंद्र चौहान, बदलू सिंह, करन सिंह, नाथू डीलर आदि भक्तों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। अंत में, बाहुरी आश्रम से पधारे संत श्री निर्मोहनन्द जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।