लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में आतिशबाजी की फैक्ट्री बरामद: पकड़े गए भतीजे व मजदूर
लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में आतिशबाजी की फैक्ट्री बरामद: पकड़े गए भतीजे व मजदूर
फर्रुखाबाद। पूर्व सभासद एवं लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष परषोत्तम वर्मा के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में आतिशबाजी का कारखाना पकड़ा गया। पुलिस ने श्री वर्मा के भतीजे एवं चार नाबालिक मजदूरों को हिरासत में लेकर आतिशबाजी सामान की दर्जनों बोरी बरामद की है। नगर की घनी आबादी में चोरी छिपे आतिशबाजी बना कर बेची जा रही थी।
सूचना मिलने पर सीओ रविंद्रनाथ राय ने मामले की जांच पड़ताल की। अवैध आतिशबाजी की फैक्ट्री की जानकारी मिलने पर थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने एसओजी टीम व सर्विलांस टीम एवं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ी बहादुर हिम्मत खां में पूर्व सभासद परसोत्तम वर्मा के आवास के निकट उनके निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में छापा मारा। गेस्ट हाउस में कई नाबालिग मजदूरों को आतिशबाजी बनाते व आतिशबाजी का भंडार देखकर पुलिस वाले भौंचक्के रह गए। फैक्ट्री में अवैध रूप से अनार बनाए जा रहे थे।
पुलिस ने अनार से भरी दर्जनों बोरियों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परसोत्तम वर्मा के भाई राजेंद्र वर्मा के पुत्र रवि उर्फ सेट्टी एवं मोहल्ला शमशेर खानी निवासी चार नाबालिग मजदूरों को हिरासत में ले लिया। जिनमें शिवा पुत्र संजीव राजन पुत्र सियाराम गोपाल पुत्र रितेश एवं कृष्णा पुत्र वीरेंद्र शामिल है। मजदूर ने मीडिया को बताया कि वह बीते दिनों से 400 रुपए की दिहाड़ी पर आतिशबाजी बना रहे थे उन्हें ऋषि ने कम पर बुलाया था। नाबालिक मजदूरों की जानकारी मिलने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल प्रताप व सहायक अजीत कुमार नाबालिगों से मजदूरी करने के मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की। बताया गया है कि रवि के मोहल्ला हाता रोशन खां स्थित मकान में भी आतिशबाजी का काफी भंडार पाया गया। आतिशबाजी को पुलिस वाहनों में भरकर ले जाया गया।