कन्नौज जिले में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम की मनाई गयी जयंती

कन्नौज जिले में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम की मनाई गयी जयंती

Oct 16, 2024 - 09:04
 0  12
कन्नौज जिले में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति  APJ अब्दुल कलाम की मनाई गयी जयंती
कन्नौज जिले में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम की मनाई गयी जयंती
Follow:

Kannauj News। कन्नौज जिले में मंगलवार को भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर ग्राम फकीरपुरा, ग्राम पंचायत बहोसी, विकास खण्ड उमर्दा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने संयुक्त रुप से बटन दबाकर बंद पड़े सोलर पावर प्लांट का जीर्णोद्धार कराकर ग्राम वासियों को समर्पित किया।

इस अवसर पर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल इंटर कालेज के बच्चो द्वारा नाटक एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। बाद में सभी बच्चो को सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम ने भारत के लिये बहुत कुछ किया है। इस गांव के लोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जिनको सोलर प्लांट मिला है। कलाम की जयंती के अवसर पर इस प्लांट को पुनः संचालित कराया गया है। उन्होंने कहा कि बंद पड़े प्लांट को पुनः संचालित कराने में जिलाधिकारी की महती भूमिका रही है। जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से ही यह प्लांट संचालित हुआ है।

 जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के जयंती पर हम सब उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं और श्रद्धा, सुमन अर्पित करते हैं। कहा कि इस स्थान का सौभाग्य रहा है कि जब इस गांव में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नहीं थी तब राष्ट्रपति के रुप में स्वयं आकर अंधेंरे को मिटाने के लिये प्रकाश के रुप में इस गांव को सूर्य से चलने वाला सोलर प्लांट दिया। किसी कारणवश जो तकनीकी कमियां थी नेडा विभाग द्वारा ठीक कराकर प्लांट को पुनः चालू किया गया है। उन्हांेने कहा कि सभी लोग कनेक्शन की जो प्रक्रिया है उसके तहत कनेक्शन लें और निजी सम्पत्ति की तरह प्रयोग करें। सभी लोग यूजर्स चार्ज के तहत जो पैसा हो ग्राम पंचायत को दे देेगें, जिससे उस धनराशि से प्लांट का मेन्टीनेंस होता रहे।