Etah News : विधुत तार चोरी में 3 शातिर 3 कुंटल तार व गाड़ी सहित गिरफ्तार

Etah News : विधुत तार चोरी में 3 शातिर 3 कुंटल तार व गाड़ी सहित गिरफ्तार

Oct 13, 2024 - 15:26
 0  222
Etah News :  विधुत तार चोरी में 3 शातिर 3 कुंटल तार व गाड़ी सहित गिरफ्तार
Follow:

एटा। थाना जसरथपुर पुलिस, जनपदीय स्वाट तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बीते दिनों थाना जसरथपुर क्षेत्र में हुई विद्युत तार चोरी की घटना का सफल अनावरण, 3 आरोपी चोरी किए हुए 3 बण्डल विद्युत तार (वजन करीब 3 कुंतल) तथा घटना में प्रयुक्त ईको कार सहित गिरफ्तार।

 घटना का विवरण – दिनांक 05.10.2024 को वादी श्री रक्षपाल सिंह पुत्र समर सिंह निवासी ग्राम शाहजहाँपुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी द्वारा थाना जसरथपुर पर इस आशय की सूचना दी गई कि वादी 33/11 केबी विद्युत उपकेन्द्र जसरथपुर से फीडर ढटीगंरा 11 केबी (प्रश्यकरण ) पर कार्य कर रहा है। दिनांक 04.10.24 की रात्रि में ग्राम वलीपुरा के निकट रैविट कन्डक्टर (विद्युत तार) को अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर लिया गया। इस सूचना पर थाना जसरथपुर पर मु0अ0सं0 105/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अनावरण तथा गिरफ्तारी - दिनाँक 13.10.2024 को थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास, संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व विवेचना के क्रम में उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त सचिन कुमार, पिंकू व राहुल को समय करीब 07.35 बजे ग्राम जसरथपुर के पास से चोरी किए गए विद्युत तार तथा घटना में प्रयुक्त ईको कार सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी की गई है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य बिन्दुः- 1. अभियुक्त पिंकू वादी मुकदमा के साथ पहले विद्युत की नई लाइन लगाने पर मजदूरी का कार्य करता था। 2. पिंकू को यह जानकारी थी कि किस किस स्थान पर नई विद्युत लाइन लग रही है और किस विद्युत लाइन में विद्युत करंट है। 3. पिंकू को वादी ने अपने काम से हटा दिया था जिससे पिंकू ने वादी का नुकसान करने व नीचा दिखाने के लिए अपने दोस्त सचिन व राहुल के साथ विद्युत तार चोरी करने की योजना वनायी। 4. दिनांक 04.10.2024 की रात्रि में पिंकू ने अपने साथी राहुल व सचिन के साथ मिलकर ग्राम बलीपुरा व ढटींगरा के बीच अलीगंज विछवाँ मार्ग पर लग रही न्यू विद्युत लाइन से करीब 300 मीटर ( करीब 03 कुन्टल) विद्युत तार काटा और अपने साथ लाये अभियुक्त सचिन की ईको कार में लाद कर ले गये।

5. दिनांक 13.10.2024 को पिंकू अपने साथी सचिन व राहुल के साथ चोरी किये तार को ईको गाड़ी में लादकर बेचने के लिए जा रहे थे। मुखिबर की सूचना पर ग्राम जसरथपुर से करीब 50 मीटर दूरी पर समय करीब 07.35 बजे तीनों आरोपियों को चोरी किए गए विद्युत तार घटना में प्रयुक्त ईको कार सहित गिरफ्तार किया गया तथा ईको कार को सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता - 1. सचिन कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी जटपुरा थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी। 2. पिंकू पुत्र ऊदल सिंह निवासी शाहजहाँपुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी। 3. राहुल पुत्र दिनेश निवासी रानीपुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी। अभियुक्त सचिन का आपराधिक इतिहास– 1. मु0अ0स0 154/2024 धारा 115(2), 324(4), 351(2), 351(3), 352 बीएनएस थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी। बरामदगी– 1. चोरी किया हुआ 03 बंडल विद्युत तार (वजन करीब 03 कुंतल) 2. घटना में प्रयुक्त ईको कार