कासगंज 97 वाहनों के चालान यातायात प्रभारी ने किये गये

Oct 8, 2024 - 22:14
 0  15
कासगंज 97 वाहनों के चालान यातायात प्रभारी ने किये गये
Follow:

दिनांक 08.10.2024 को अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान 2024 के क्रम में आरटीओ कासगंज व प्रभारी यातायात कासगंज की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, एच0एस0आर0पी0 व ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के सम्बन्ध में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 97 वाहनों के चालान किये गये हैं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने, ओवर स्पीड/वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग/नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों द्वारा वाहन ड्राइविंग करने पर अभिभावकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए जागरुक किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो