Mainpuri News : हैलो पुलिस अंकल आप जल्दी आ जाओ माँ को मार डाला, जलती चिता से निकाला शव
Mainpuri News : हैलो पुलिस अंकल आप जल्दी आ जाओ माँ को मार डाला, जलती चिता से निकाला शव
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को महिला की मौत के बाद घरवाले चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे। नाबालिग बेटी ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
इसके बाद जलती चिता से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव बरहिया का है। गांव निवासी सुनील सिंह के साथ करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला खांड़े निवासी नेम सिंह यादव ने पुत्री पिंकी (32) की शादी वर्ष 2007 में की थी। पिंकी को एक पुत्र अतुल, पुत्री दीक्षा है। शनिवार की रात पिंकी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। रविवार की सुबह मायके पक्ष के लोग भी आ गए।
दोनों पक्ष के बीच समझौते को लेकर बातचीत चलती रही। सोमवार शाम को मायके और ससुराल वालों में आपसी सहमति के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मृतका की बेटी दीक्षा ने पिता और साथियों पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जलती चिता से आनन फ़ानन में पिंकी का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका की बेटी दीक्षा के साथ ही अब मायके वाले भी ससुरालीजन पर आरोप लगा रहे हैं। आरोप लगने के बाद सभी ससुरालीजन घरों में ताला लगाकर भाग चुके हैं। प्रभारी थाना इंचार्ज रिंकेश शर्मा ने बताया कि अभी मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।