लेखपालों की पिटाई को लेकर, रिपोर्ट के लिए थाने में धरना

Oct 1, 2024 - 07:29
 0  7
लेखपालों की पिटाई को लेकर, रिपोर्ट के लिए थाने में धरना
Follow:

लेखपालों की पिटाई को लेकर, रिपोर्ट के लिए थाने में धरना

 फर्रुखाबाद। चर्चित ग्राम उखरा में आज अतिक्रमण हटाने गए तीन लेखपालों की अधिकारियों की मौजूदगी में पिटाई कर दी गई। घटना की रिपोर्ट लिखाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब एक सैकड़ा लेखपालों ने थाने में धरना दिया। रिपोर्ट की तैयारी बदलवाने का प्रयास करने पर लेखपालों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

थाना मऊदरवाजा के ग्राम अजमतपुर निवासी लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। लेखपाल रुद्र प्रताप ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया कि आज समय प्रातः 10 बजे उपजिलाधिकारी रजनीकांत पांडेय क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार व थाना थानाध्यक्ष नबावगंज की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह, लेखपाल सौरभ पाण्डेय, लेखपाल विकास दीक्षित उपस्थित थे।

तभी पूर्व नियोजित योजना अनुसार संजय कुमार यादव उर्फ संजू पुत्र रामप्रकाश यादव वहीं उपस्थित भीड को उकसाया कि लेखपाल को घेरकर मार डालो। उसके उकसाये जाने पर जान से मारने की नियत से तीनों लेखपालों की ओर रोहित पुत्र राजीव यादव उर्फ राजेश यादव, वीरभान पुत्र जागेश्वर यादव, राहुल पुत्र राजीव यादव उर्फ राजेश यादव हरिभान यादव पुत्र जागेश्वर यादव हाकिम पुत्र बृजपाल जान से मारते की नियत से आगे बढ़े।

जिन्होंने लाठी-डंडो एवं ईट पत्थरों से हमला कर दिया। तभी अन्नू की पत्नी तथा अभिषेक की पत्नी आगे आकर हमला करने लगी। साथी लेखपाल सौरभ पाण्डेय व थानाध्यक्ष बलराज भाटी बीच बचाव करने आये। इसी दौरान थानाध्यक्ष बलराज भाटी व अन्य पुलित बल की उपस्थिति में मेरे सहयोग में आये लेखपाल सौरभ पाण्डे को उपरोक्त व्यक्तियों तथा सुबोध पुत्र राम औतार, आषीश यादव व जगदीश यादव। विक्की उर्फ विपिन पुत्र विनोद यादव, अंकुल यादव पुत्र प्रेम सिंह, नन्हें यादव पुत्र रामऔतार, राम रहीम पुत्र मभान सिंह, अविनाथ पुत्र वीरेंद्र सिंह, केशराम पुत्र वेदराम यादव,

सोनू पुत्र स्वामी दयाल, पप्पू यादव पुत्र वीर सहाय, अरविन्द यादव पुत्र भारत सिंह, अभिषेक यादव पुत्र रामप्रकाश , सुबोध यादव पुत्र ब्रह्मानन्द, कृष्ण कुमार पुत्र बलराम, रणजीत पुत्र अरविन्द, ब्रजपाल पुत्र नबाव सिंह कुलदीप पुत्र पप्पू,रजनेश पुत्र दृगपाल व कृष्ण कुमार व रामकुमार व प्रेमचंद के घर की महिलाएं व भोला यादव पुत्र रामौतार समस्त निवासीगण ग्राम उखरा थाना नवावगंज एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा खींचकर जान से मारने की नियत से जमीन पर गिरा लिया।

लाठी डण्डों व पास में ईटों से पुलिस बल की उपास्थिति में हमला करते रहे। जिसके बाद उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा राजस्व अभिलेख, राजस्व ग्राम उखरा व करनपुर मजरा बांसमई का खसरा व नक्सा छीन कर फाड दिया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है।