ससुराल जा रहे नवदंपति को अपाचे सवार बदमाशों ने लूटा ढाई घाट पुल के पास बदमाशों ने की लाखों की लूट

Oct 1, 2024 - 07:20
 0  7
ससुराल जा रहे नवदंपति को अपाचे सवार बदमाशों ने लूटा ढाई घाट पुल के पास बदमाशों ने की लाखों की लूट
Follow:

ससुराल जा रहे नवदंपति को अपाचे सवार बदमाशों ने लूटा ढाई घाट पुल के पास अपाचे सवार बदमाशों ने दंपति से की लाखों की लूट

 शमशाबाद/फर्रूखाबाद। ब्लॉक क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी अरविंद कुमार अपनी पत्नी उमा देवी के साथ बाइक से ससुराल जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर जा रहा था ढाई घाट पुल के पास पीछे से आ रहे बिना नंबर प्लेट लगी अपाचे सवार बदमाशों ने महिला से पर्स झपट्टा मार कर छीन लिया और तेजी से भागने लगे ।

पर्स के छीने जाने पर महिला और पुरुष चीखने चिल्लाने लगे और चौरा गाँव के लगभग अपनी बाइक स्प्लेंडर से लुटेरों का पीछा किया लेकिन लुटेरे तेजी से फरार हो गए चीखते चिल्लाते दंपति को राह गिरों ने देखा और देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी किसी ने थाना मिर्जापुर को फोन द्वारा सूचना दी ।

थाना मिर्जापुर थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र की कहकर चले गए राहगीरों और राहगीर व्यक्तियों ने शमशाबाद थाना अध्यक्ष तरुण कुमार भदोरिया को अवगत कराया विलंब बना करते हुए पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाअध्यक्ष शमशाबाद घटना की जांच पड़ताल की कई जगह सीसीटीवी खगांले है।