Bulldozar Action In Farrukhabad : फर्रुखाबाद में 18 यादव परिवार पर चला बुलडोजर, अखिलेश हुए आगबबूला

Bulldozar Action In Farrukhabad : फर्रुखाबाद में 18 यादव परिवार पर चला बुलडोजर, अखिलेश हुए आगबबूला

Sep 29, 2024 - 19:00
 0  659
Bulldozar Action In Farrukhabad : फर्रुखाबाद में 18 यादव परिवार पर चला बुलडोजर, अखिलेश हुए आगबबूला
Follow:

Bulldozar Action In Farrukhabad: उत्तर प्रदेश में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर विपक्ष ने सवाल खड़ कर दिए है। बता दें कि फर्रुखाबाद के 18परिवार को मकान बुलडोजर से तोड़ दिया गया है।

 ये सभी परिवार यादव समाज के है। अब इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। बताया जा रहा है कि सभी 18परिवारों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा था। वहां पर घऱ बनाकर सालों से रह रहे थे। जिन लोगों के मकान तोड़ गए हैं, उनमें से कई लोग 40साल पहले से वहां रह रहे थे।

इन घरों पर शनिवार यानी 28सितंबर को बुलडोजर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से केवल 18मकानों पर कार्रवाई हो पाई, बाकी के 5मकानों पर आज बुलडोजर चल सकता है। वहीं, तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बुलडोजर कार्रवाई पर अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि सरकारि जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। ग्रीन एनर्जी के लिए जमीन को अधिग्रहण किया गया है।

बुलडोजर कार्रवाई अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये प्रतिशोध से भरी भाजपाई का वीभत्स चेहरा है। भाजपा बसे-बसाए घरों को तोड़कर सुख पाती है। जिन्होंने अपने घर नहीं बसाए, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं। हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और नीचे गिर जाती है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा फर्रुखाबाद के विधानसभा अमृतपुर के ग्राम उखरा में सालों से बसे 25 ग़रीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर, न जाने कितने बड़े-बूढ़ों, बीमारों, बच्चों, माताओं, बहनों, बेटियों को भरी बरसात में बेघर किया गया। ये राजनीतिक क्रूरता की हद है।