UP Crime : मेरठ में पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, दरोगा की वर्दी फाड़ी

UP Crime : मेरठ में पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, दरोगा की वर्दी फाड़ी

Sep 23, 2024 - 20:38
 0  281
UP Crime : मेरठ में पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, दरोगा की वर्दी फाड़ी
Follow:

Merut News : बहसूमा क्षेत्र के गांव झुनझुनी में रविवार रात वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी व उसके परिजनों ने हमला कर दिया।

हमले में एक दरोगा सनी कुमार घायल हो गया। बाद में भारी पुलिस बल के साथ दोबारा दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम क्षेत्र के गांव झुनझुनी में न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटी आकाश भाटी के घर दबिश देने गई थी। आकाश बलवे का आरोपी है। आकाश भाटी व उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

हमले में दोनों तरफ से हुई छीना झपटी में दरोगा सनी कुमार की वर्दी फट गई और वह घायल हो गया। हालात ये थे कि हमलावर पीछे-पीछे और पुलिस आगे-आगे। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर दोबारा दबिश दी गई और आकाश भाटी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने लोक सेवक पर कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने, गलीगलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया आरोपी आकाश भाटी इससे पूर्व भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है।