Businessman Murder in Lucknow Hotel : होटल में ठहरे व्यापारी की रखैल ने हत्याकर नास्ता लेने के बहाने फरार

Businessman Murder in Lucknow Hotel : होटल में ठहरे व्यापारी की रखैल ने हत्याकर नास्ता लेने के बहाने फरार

Sep 22, 2024 - 14:09
 0  378
Businessman Murder in Lucknow Hotel : होटल में ठहरे व्यापारी की रखैल ने हत्याकर नास्ता लेने के बहाने फरार
Follow:

Businessman Murder in Lucknow Hotel: लखनऊ के कृष्णानगर स्थित होटल सोलम इन में गर्लफ्रेंड के साथ ठहरे एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की हत्‍या कर दी गई।

आरोप है कि उसकी महिला मित्र ने ही गला घोंटकर उसे मार डाला। शनिवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे आरोपी महिला बाजार से नाश्ता लेने के बहाने से भाग निकली। दोपहर में सफाईकर्मी कमरे में पहुंचा तो व्यापारी का शव फर्श पर पड़ा मिला। होटल में दर्ज रिकॉर्ड से पुलिस ने परिवार को सूचना दी। व्यापारी की पत्नी ने होटल से भागी महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पत्नी ने महिला के खिलाफ पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी पर कार्रवाई नहीं हुई। एल्डिको उद्यान निवासी संतोष कुमार गौतम (47) बिजनौर में कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से बिल्डिंग मैटेरियल का व्यापार करते थे। शुक्रवार को वह पत्नी कृष्णा से जरुरी काम से जाने की बात कह कर निकले थे। दोपहर करीब 2.45 बजे संतोष ने कृष्णानगर केसरीखेड़ा स्थित होटल सोलम इन में कमरा नम्बर 202 बुक कराया। उनके साथ एक महिला मित्र मंजू भी थी। रिसेप्शनिस्ट आदेश के मुताबिक दोनों कमरे में चले गए थे। शाम को घूमने निकले थे।

रात नौ बजे लौटे फिर कमरे से बाहर नहीं निकले। आदेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह महिला कमरे से अकेले बाहर निकली। पूछने पर बताया कि वह नाश्ता लेकर वापस आ जाएगी। काफी देर बाद भी वह नहीं लौटी। रिसेप्शनिस्ट ने चेकआउट के समय सफाईकर्मी संतोष को कमरे में भेजा। दरवाजा धक्का देते ही खुल गया। कमरे में दाखिल होने पर सफाईकर्मी को व्यापारी का शव फर्श पर पड़ा मिला। संतोष के परिवार में पत्नी कृष्णा और तीन बेटियां है।

एक वर्ष पूर्व कृष्णा को पति के अनैतिक संबंधों का पता चलने पर घरमें कलह शुरू हो गई। विवाद बढ़ा तो संतोष ने महिला से दूरी बनाने की बात कही थी। कृष्णा का आरोप है कि मंजू पति की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फरार हो गई। मंजू करीब चार साल से संतोष के सम्पर्क में थी। रुपये भी ऐंठती थी। बीते काफी दिनों से भी आरोपी महिला रुपयों की मांग कर रही थी।