रिश्वत मांगने से गुस्साए ग्रामीणों ने पावर हाउस घेरा

Sep 19, 2024 - 21:13
 0  10
रिश्वत मांगने से गुस्साए ग्रामीणों ने पावर हाउस घेरा
Follow:

रिश्वत मांगने से गुस्साए ग्रामीणों ने पावर हाउस घेरा

फर्रुखाबाद। रिश्वत मांगने से गुस्साए ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव किया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव नगला भवानी सिंह क्षेत्र में बीते 17 दिनो से बिजली नही आ रही है। बिजली न आने की शिकायत किए जाने पर लाइनमैन ने 13 हजार रुपयों की मांग की। जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया।

नगला भवानी सिंह के अवधेश सिंह , बीपी सिंह, लक्षण सिंह, रामनिवास, चंद्रप्रकाश, रिंकू, अनूप सिंह आदि अनेकों लोगों ने गैसिंहपुर सब स्टेशन का घेराव किया। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि उनके गांव का लाइन मैन आशीष ने ग्राम वासियों से 13000 रुपए की मांग करते हुए कहा है रुपए दे दे तो जल्द ही ट्रांस फार्मर रखवा कर लाइन चालू कर दी जाएगी।

ग्रामीणों का आरोप है कि जेई विनोद कुमार ने उनसे कहा है कि वह अपने बिल दिखाए तभी काम चालू करवाएंगे। वह जब पावर हाउस में बिजली न आने का कारण पता करने गए तो जेई ने बदसलूकी से बात की और बोले तुम अंदर कैसे घुस आए।

जेई ने बताया कि उसने कभी किसी से पैसे नही मांगे लाइन मैन ने हंसी मे बोल दिया। बिल मांगने की बारे में बताया अगर गांव वालों के बिल जमा है बिल दे दे तो उन्हे फाइल में लगाकर काम को जल्दी करवाया जा सकता है। बिजली के अभाव में ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।