राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर पर FIR दर्ज

Sep 19, 2024 - 21:07
 0  12
राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर पर FIR दर्ज
Follow:

राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर पर FIR दर्ज फर्रुखाबाद। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद चंद दुबे ने ग्राम पंचायत मौधा के कोटेदार इंद्रेश के विरुद्ध राशन की कालाबाजारी करने की रिपोर्ट कोतवाली मोहम्मदाबाद में दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में सप्लाई इंस्पेक्टर श्री दुबे ने कहा है कि मुझे जानकारी मिली कि ग्रामपंचायत मौधा विकाखण्ड मोहम्मदाबाद के उचित दर विक्रेता इन्द्रेश द्वारा लगभग 150 कुन्तल खाद्यान्न की कालाबाजारी कर ली गयी है। उक्त सूचना के पश्चात् 12.09.2024 को ग्रामपंचायत मौधा की उचित दर दुकान जो कि खटा गाँव में स्थित है, का औचक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के समय उचित दर विक्रेता इन्द्रेश कुमार मौके पर उपस्थित नहीं मिले, दूरभाष पर उनके द्वारा बताया गया कि वह खेत में गये हैं। विक्रेता की अनुपस्थिति में उनके पुत्र शैलेष कुमार द्वारा उचित दर दुकान का निरीक्षण कराया गया। जो दुकान के संचालन में अपने पिता इन्देश उचित दर विक्रेता का सहयोग करते हैं। खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने पर उचित दर दुकान के अन्दर कुल गेहूँ 19.50 कुन्तल, चावल, 08.50 कुन्तल, बाजरा 14.75 कुन्तल तथा चीनी 70 किलोग्राम खाद्यान्न रखा पाया गया।

ई-पश मशीन विभागीय वेवसाइट पर दर्ज अवशेष खाद्यान्न का विवरण निकाला गया। स्पष्ट हुआ कि विक्रेता की उचित दर दुकान के अन्दर गेंहू 71.98 कुन्तल, चावल 137.71 कुन्तल, बाजरा 46.67 कुन्तल तथा चीनी 08 किलोग्राम कम पाया गया। जिससे स्पष्ट होता है कि उचित दर विक्रेता द्वारा निजी हितों में खुले बाजार में उक्त खाद्यान्न की कालाबाजारी की गयी है।