Etah News : एटा पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, 3 शातिर माल सहित गिरफ्तार
एटा – थाना पिलुआ पुलिस, जनपदीय इंटेलिजेंस विंग तथा सर्विलांस टीम को मिली सफलता, दो दिन पूर्व थाना पिलुआ क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, 03 शातिर लूट के माल तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो सहित गिरफ्तार
घटना का विवरण - दिनांक 17.09.2024 को वादी योगेश पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी चित्तरपुर थाना निधौली कलाँ जनपद एटा द्वारा थाना पिलुआ पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 17.09.2024 की प्रात: वादी दिल्ली से रोडवेज बस में बैठकर आया था तथा एटा बस स्टैंड से एक ऑटो में बैठकर अपने गांव जा रहा था तभी एटा-निधौलीकलां रोड पर हजारा नहर के अरथरा पुल के पास ऑटो चालक तथा ऑटो में बैठे दो अन्य व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट कर 10,000 रुपए तथा मोबाइल Vivo Y20 लूट लिया है।
इस सूचना पर थाना पिलुआ पर मुअसं- 125/24 धारा 309(4) बीएनएस बनाम 03 अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अनावरण तथा गिरफ्तारी - दिनांक 19.09.2024 को थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज तथा सीडीआर के अवलोकन से उक्त घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त राजू उर्फ राजुद्दीन को रेलवे स्टेशन के पास समय रात्रि करीब 00:48 बजे तथा अभियुक्त राहुल और अजय को नगला पोता के सामने बनी दरगाह के पास बने गैराज के पास से समय रात्रि करीब 01.10 बजे गैराज से घटना में प्रयुक्त ऑटो, लूटे गए मोबाइल फोन तथा 2840 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण का अपराध करने का तरीका – अभियुक्त रात्रि में ऑटो में सवारी बैठाकर एकान्त व अंधेरे का फायदा उठाकर उनके साथ लूट की घटना कारित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता - 1. राजू उर्फ राजूद्दीन पुत्र निजाम निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर जिला एटा मूलत ग्राम धीरामई थाना मिरहची जनपद एटा
2. राहुल तौमर पुत्र राजेश उर्फ जौली निवासी नगला पोता दरगाह के पीछे थाना कोतवाली नगर जिला एटा 3. अजय पुत्र चन्द्र ओम निवासी नई बस्ती शान्ति नगर रेलवे रोड शुक्ला गेस्ट हाऊस के पास थाना कोतवाली नगर एटा (ऑटो चालक) बरामदगी - 1. ऑटो नं0 UP 87 T 7749 (घटना में प्रयुक्त) 2. एक मोबाइल फोन VIVO Y20 (घटना में लूटा हुआ) 3. 2840/- रुपए (लूटे हुए 10,000 रूपये में शेष) 4. दो मोबाईल फोन अभियुक्तों के आपराधिक पृष्ठभूमि अभियुक्त राहुल तौमर - 1. मुअसं- 893/2022 धारा 392/411 भादंवि थाना कोतवाली नगर, एटा 2. मुअसं- 527/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली नगर, एटा आपराधिक पृष्ठभूमि राजू उर्फ राजूद्दीन - 1. मुअसं- 853/20 धारा 379/411/414 भादवि थाना कोतवाली नगर, एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह 2. निरीक्षक जयन्त मौर्या (प्रभारी इंटेलीजेंस विंग) 3. उ0नि0 अंकुश राघव (सर्विलांस प्रभारी) 4. व0उ0नि0 चमन कुमार गोस्वामी 5. उ0नि0 पुलकित शर्मा 6. है0का0 दीपेन्द्र सिंह जादौन 7. है0का0 नरेशपाल सिंह 8. का0 प्रवेश पंवार 9. का0 पूरन सिंह 10. का0 अनुज बंसल 11. कम्प्यूटर ऑ0 अमित शर्मा (सर्विलांस सेल) 12. का0 विनय कुमार (इंटेलीजेंस विंग) 13. का0 दीपक त्रिवेदी (इंटेलीजेंस विंग)