कासगंज हमने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है।

Sep 17, 2024 - 18:05
 0  8
कासगंज हमने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है।
Follow:

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का मा0 प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ।

 हमने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है।

कासगंज: मा0 मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0/प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी ने आज अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई कर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया इस अवसर पर मा0 मंत्री ने क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली तथा उनकी समस्या को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने सफाई कर्मियों की टोली बनाकर एवं ई रिक्शा द्वारा स्वच्छता का प्रचार कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो