UP News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात 17 की मौत, CM ने दिए तत्काल मदद के आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात 17 की मौत, CM ने दिए तत्काल मदद के आदेश

Sep 14, 2024 - 09:27
 0  89
UP News:  उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात 17 की मौत, CM ने दिए तत्काल मदद के आदेश
Follow:

UP News: यूपी में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से यूपी की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं।

बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हालात को देखने हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल इन इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को तैनात करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने को कहा है. यूपी में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में 11 जिले इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं।

 जिसके बाद लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. इनमें आगरा, मथुरा, इटावा, बुलंदशहर, अमरोहा समेत कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है. बाढ़ और बारिश की वजह से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में शुक्रवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें बाढ़ को लेकर चिंता जताई. इस बैठक में बताया गया कि 'अब तक बाढ़ से प्रभावित 37 जनपदों के सापेक्ष वर्तमान में 11 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं।

बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों के परिजनों को ₹04-04 लाख की सहायता धनराशि प्रदान की जा चुकी है। अब तक 30 पशु हानि के सापेक्ष 30 प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की जा चुकी है. अब तक 3,056 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनके सापेक्ष राहत सहायता वितरित की जा चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार NDRF, SDRF एवं PAC की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अतिवृष्टि एवं आकाशीय विद्युत से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को ₹04-04 लाख की अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश देने के साथ ही आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।