महिला सिपाही ने प्रेमी संग मिलकर दरोगा को उतारा मौत के घाट

महिला सिपाही ने प्रेमी संग मिलकर दरोगा को उतारा मौत के घाट

Sep 13, 2024 - 09:15
 0  3.3k
महिला सिपाही ने प्रेमी संग मिलकर दरोगा को उतारा मौत के घाट
Follow:

Crime News : मध्यप्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला सिपाही ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सब इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतार दिया। सब इंस्पेक्टर की हत्या इतनी बेहरमी से की गई जिसके बार में जानकर हर किसी की रूह कांप गई।

 महिला सिपाही ने प्रेमी संग मिलकर SI दीपांकर गौतम को कार से कुचल दिया। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा SI की लाश को 30 मीटर तक घसीटा। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला सिपाही पल्लवी और प्रेमी करण ठाकुर देहात थाने पहुंचे और पुलिसवालों को झूठी कहानी सुनाई।

उन्होंने कहा की उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस ने जब महिला कांस्टेबल से सख्ती से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ। हत्या के पीछे की छिपे प्यार और धोखे का एंगल जानकर पुलिसवालों का भी सिर चकरा गया। इस वारदात को मंगलवार यानी 10 सितंबर को अंजाम दिया गया। महिला कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी (Pallavi Solanki) की कार ने बाइक सवार एसआई दीपांकर गौतम को आमने सामने की सीधी टक्कर मार दी।

हादसे में दीपांकर गंभीर रूप से घायल हो गया और पल्लवी को भी थोड़ी चोटें आईं। घायल SI को ब्यावर के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पर इससे पहले कि दीपांकर को दूसरे अस्पताल ले जाया जाता उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दरअसल महिला सिपाही और उसके दोस्त करण के बीच अफेयर चल रहा था।

कुछ दिन पहले दोनों आपसी झगड़े के चलते अलग हो गए थे। इसी दौरान SI दीपांकर की दोस्ती पल्लवी से हो गई। लेकिन जब करण को इसकी जानकारी मिली तो वो दोबारा पल्लवी के पास पहुंचा और दोनों पुराने गिले शिकवे भुला कर फिर एक हो गए। इसी बीच पल्लवी और करण ने एक बड़ा फैसला लिया। वो फैसला था दीपांकर को रास्ते से हटाने का। अपना पुलिसिया दिमाग लगाकर दोनों ऐसा तरीका अपनाना चाह रहे थे जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे।

यानी दीपांकर रास्ते से हट भी जाए और उसके कत्ल का इल्जाम भी उनके सिर पर न आए। इसी के मद्देनजर ये तय हुआ कि दीपांकर को गाड़ी से एक्सिडेंट कर मौत की नींद सुलाना ठीक रहेगा। इस तरह से उसकी मौत एक्सिडेंट लगेगी और उन पर किसी को शक भी नहीं होगा। इसी प्लान के तहत मंगलवार को पल्लवी ने दीपांकर को अपने पास बुलाया और कार से टक्कर मार कर खत्म कर दिया। इस मामले में एसपी आदित्य मिश्रा ने एसडीओपी ऑफिस में महिला सिपाही से देर रात तक पूछताछ की।

पुलिस की सख्ती से टूट कर आखिरकार अगली सुबह दोनों आरोपियों ने सब इंस्पेक्टर की हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि दीपांकर हमारे प्यार के बीच आ रहा था, इसलिए हमें उसे खत्म करना पड़ा। फिलहाल हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।