News: किशोरी को बाइक से घसीटते हुए मोबाइल लूटकर भागे लुटेरे अब चलने फिरने...

Sep 10, 2024 - 11:34
Sep 10, 2024 - 11:35
 0  338
News: किशोरी को बाइक से घसीटते हुए मोबाइल लूटकर भागे लुटेरे अब चलने फिरने...
Follow:

जालंधर। तमाम प्रयासों के बावजूद किशोरी को बाइक से तकरीबन 400 मीटर तक घसीटते हुए उसका मोबाइल छीनकर भागे तीनों लुटेरे अब पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद चलने फिरने लायक भी नहीं रहे हैं। पुलिस ने लुटेरों का पता लगाते हुए एनकाउंटर में घायल कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जालंधर की ग्रीन मॉडल टाउन में रहने वाली लेबर क्लास परिवार की लड़की लक्ष्मी का फोन लूट कर भागे बाइक सवार तीनों लुटेरों को पुलिस ने एनकाउंटर में जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया है।मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली 18 साल की लक्ष्मी शुक्रवार को जब अपनी भाभी से मिलकर लौट रही थी तो इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन लुटेरों ने लक्ष्मी से मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

लुटेरे में एक युवक सरदार था जबकि पीछे बैठे लड़कों ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था। सड़क पर अकेली देखकर तीनों बाइक सवार अचानक उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग लिये। लेकिन लक्ष्मी ने मोबाइल नहीं छोड़ा। जिसके चलते लुटेरे हाथ में मौजूद मोबाइल को छीनने के चक्कर में लड़की को तकरीबन 400 मीटर तक बाइक के साथ घसीटते हुए ले गए।

तमाम प्रयासों के बावजूद लड़की अपना मोबाइल बचाने में विफल रही। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों लुटेरों का पता लगाते हुए उन्हें एनकाउंटर में जख्मी का गिरफ्तार कर लिया है।तीनों लुटेरों की पहचान पवन प्रीत, गगनदीप और लवप्रीत के रूप में हुई है। अब तीनों लुटेरों के पैर पर प्लास्टर बंधा हुआ है और वह चलने फिरने लायक भी नहीं रहे हैं।अब लंगड़ा कर चल रहे तीनों मोबाइल लुटेरे के ईलाज का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।