मायके से पत्नी को न भेजने पर दामाद ने ससुर का गला काटा

Jul 24, 2023 - 09:49
 0  197
मायके से पत्नी को न भेजने पर दामाद ने ससुर का गला काटा
Follow:

मध्य प्रदेश । मामला चौतरवा थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ससुर के छोटे भाई का गला काट दिया. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया हुआ था. जहां विदाई न करने को लेकर ससुर और दामाद में जमकर विवाद हो गया ।

 जहां पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे अकसर मारपीट करता है जिससे तंग आकर वो अपने मायके चली आई थी. जिसकी विदाई को लेकर युवक रविवार सुबह ससुराल पहुंचा था और अपनी पत्नी की विदाई को लेकर अड़ गया। विवाद इतना बढ़ा की काट दिया

 गला बेतिया के साठी थाना क्षेत्र स्थित साठी गांव निवासी गुड्डू मियां की शादी बगहा के चौतरवा थाना स्थित राय बारी महुआ में हसन इमाम की बेटी से हुई थी. गुड्‌डू (28) का विवाह रुक्साना खातून (26) से पांच वर्ष पूर्व 2018 में हुआ था. मामला शातं होने पर रविवार की शाम गुड्डू ससुराल से घर जाने लगा. जाने के दौरान पत्नी के चाचा मुन्ना, गुड्डू को छोड़ने के लिए सड़क पर जा रहे थे. इसी दौरान मसान नदी के किनारे गुड्डू ने मुन्ना अहमद (35) का गला काट दिया, और फरार हो गया।

 जिसके बाद घायल मुन्ना भागते हुए गांव के नजदीक पहुंचा. जहा आसपास के राहगीरों ने खून से लथपथ मुन्ना आमद के घर वालों को इसकी सूचना दी, सूचना पर पहुंचे घरवालों ने आनन-फानन में मुन्ना को GMCH बेतिया पहुंचाया जहां पर मुन्ना का इलाज चल रहा है . मुन्ना की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।