Etah News : 6 दिन पूर्व हुई हत्या का आरोपी निकला भाई और दोस्त, 5 लाख बीमा की रकम बनी काल

Etah News : 6 दिन पूर्व हुई हत्या का आरोपी निकला भाई और दोस्त, 5 लाख बीमा की रकम बनी काल

Sep 7, 2024 - 18:41
 0  328
Etah News : 6 दिन पूर्व हुई हत्या का आरोपी निकला भाई और दोस्त, 5 लाख बीमा की रकम बनी काल

एटा । थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करीब 6 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में गला रेत कर हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण, भाई ही निकला भाई का हत्यारा, बीमा की रकम पाने की खातिर भाई ने ही साथी के साथ मिलकर रची थी हत्या की योजना।

 आरोपी भाई व उसका साथी गिरफ्तार, निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू, रक्त रंजित शर्ट व हत्या के लिए साथी को दिए 12600 रुपयेे बरामद। दिनांक 02.09.2024 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बाबूगंज में एक व्यक्ति का शव संदिग्धावस्था में पड़ा हुआ है, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक नीरज शर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी बाबूगंज थाना कोतवाली नगर एटा उम्र करीब 50 वर्ष मृत अवस्था में बाबूगंज स्थित घर की सीढियों के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जो दिन में कबाड़ बीनकर बेचने का कार्य करता था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मृतक के भाई गोपाल शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 404/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियोग की विवेचना, साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान तथा सीसीटीवी फुटेज आदि से मृतक के भाई गोपाल शर्मा पुत्र स्व0 ओमप्रकाश शर्मा निवासी बाबूगंज थाना कोतवाली नगर एटा तथा अंकुर शर्मा उर्फ रबाड़ा पुत्र स्व0 सुखवीर निवासी कुम्हार वाली गली भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा का नाम प्रकाश में आया।

दिनांक 07.09.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त गोपाल व अंकुर शर्मा उर्फ रबाड़ा उपरोक्त को क्रमशः मुगल होटल के सामने व शिकोहाबाद रोड़ से समय करीब रात्रि 00.10 व दूसरे को रात्रि 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर शर्मा उर्फ रबाड़ा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल व घटना के समय पहनी रक्त रंजित शर्ट व हत्या के लिए गए 12600 रु0 बरामद किये गये हैं।

 गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 1. मृतक नीरज शर्मा अपने चारों भाइयों में दूसरे नम्बर का था, जो कबाड़ आदि बीनकर व बेचकर अपना पालन पोषण करता था। 2. मृतक नीरज शर्मा के कबाड़ आदि बीनने के कारण समाज में परिवार की बदनामी होने के चलते अभियुक्त उससे खिन्न रहता था। 3. मृतक नीरज शर्मा के नाम 05 लाख का बीमा भी था जिसमें अभियुक्त गोपाल नाॅमिनी था।

4. अभियुक्त गोपाल शर्मा ने बैंक से करीब 09 लाख रुपये का लोन भी ले रखा था, जिसकी अदायगी समय से न कर पाने के चलते वह अपने भाई नीरज शर्मा के बीमे की धनराशि हड़पना चाहता था। 5. इसी लालच के चलते अभियुक्त गोपाल द्वारा अपने साथी अंकुर शर्मा उर्फ रवाड़ा को नीरज की हत्या के एवज में रुपये देने का वादा कर षणयन्त्र करके घटना को अंजाम दिया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता - 1. गोपाल शर्मा पुत्र स्व0 ओमप्रकाश शर्मा निवासी बाबूगंज थाना कोतवाली नगर एटा 2. अंकुर शर्मा उर्फ रबाडा पुत्र स्व0 सुखवीर निवासी कुम्हार वाली गली भगीपुर थाना को0 नगर एटा के पास से घटना में बरामद हुई सामग्री। 1. घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (चाकू) 2. घटना के दौरान पहनी शर्ट रक्त रंजित, 3. घटना को अंजाम देने के लिये अभियुक्त अंकुर शर्मा ने अभियुक्त गोपाल शर्मा से लिये 12600 रुपये