कभी था सुपरमॉडल, अब 50 साल का बॉलीवुड एक्टर बना विलेन
बॉलीवुड में इस एक्टर ने साल 2001 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. मॉडल के तौर पर खूब नाम कमाने के बाद इन्होंने फिल्मी दुनिया की तरफ रुख किया था. अब ये एक्टिंग के साथ ही प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं.
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह हैं अर्जुन रामपाल. अर्जुन का जन्म जबलपुर, मध्यप्रदेश में 26 नवम्बर 1972 को हुआ था. 50 साल के अर्जुन ने मॉडलिंग में खूब नाम कमाया और उसके बाद फिल्मी दुनिया में भी कई मूवीज में रामपाल ने अपना टैलेंट दिखाया.
प्रोड्यूसर के तौर पर नए कंटेंट को सामने ला रहे अर्जुन अब साउथ में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अर्जुन ने हाल ही अपनी पहली साउथ मूवी 'भगवंत केसरी' Bhagavanth Kesari की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में वे बिजनेसमैन राहुल सिंघवी के किरदार में हैं और यह ग्रे शेड किरदार है.
फिल्म में अर्जुन रामपाल तेलुगु सिनेमा के बड़े कलाकार नंदमुरी बालाकृष्णन यानी बलाया के साथ नजर आएंगे. नंदमुरी तेलुगु की 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. फिल्म को अनिल रविपुडी ने निर्देशित किया है और इसमें काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी.
अर्जुन अब नए तरह के किरदार कर रहे हैं. साउथ में वे अब अपनी नई पारी को लेकर उत्साहित हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे हाल ही एक बार फिर पापा बने हैं. जुलाई में उनकी गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इससे पहले उन्होंने मेहर जेसिया से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां है महिका और मायरा. वहीं, अर्जुन की नेटवर्थ की बात करें तो यह 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है और वे एक फिल्म की करीब 15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.