सीपी इंटरनेशनल स्कूल में स्पेस डे पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Aug 24, 2024 - 20:08
 0  21
सीपी इंटरनेशनल स्कूल में स्पेस डे पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
Follow:

सीपी इंटरनेशनल स्कूल में स्पेस डे पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

 फर्रुखाबाद। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में स्पेस डे पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ज्वाय पीस चैरिटी होप चारों हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें होप हाउस विजेता तथा ज्वाय हाउस उपविजेता रहा।

निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने स्पेस में चंद्रयान-3 का सफल परीक्षण करके अद्वितीय स्थान प्राप्त किया है छात्रों को उनका अनुसरण करना चाहिए और विज्ञान के प्रति ध्यान आकर्षित करना चाहिए। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि हमारे देश में विज्ञान का स्थान हमेशा ही उच्च रहा है। यह बात अलग है की वैदिक काल में विज्ञान का स्वरूप अलग था।

प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने बताया कि इस प्रकार की प्रति योगिताओं से छात्रों में विज्ञान एवं अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ती है।हेड मिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार ने सभी को स्पेस दिवस की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। आरना गुप्ता उत्कर्ष यादव आराध्या सिंह प्रबुद्ध शुक्ला अंशिका यादव तृषा बाजपेई सार्थक यथार्थ रुद्रांश अविरल इशू आदि प्रमुख छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दिव्यांशु पोरवाल प्रवीण मिश्रा धनंजय शर्मा जितेंद्र मिश्रा अद्भुत श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा। संचालन दिव्या कुशवाहा ने किया।