ए पी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष में इंटर हाउस दहीहंडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Aug 24, 2024 - 19:55
 0  27
ए पी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष में इंटर हाउस दहीहंडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
Follow:

ए पी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष में इंटर हाउस दहीहंडी प्रतियोगिता का बड़े ही शानदार ढंग से आयोजन किया गया।

 कायमगंज/फर्रुखाबाद। जिसमें चारों हाउस के बच्चों ने भाग लिया जिसमें रमन हाउस विजेता रहा एवं न्यूटन हाउस उपविजेता रहा विभिन्न बच्चे राधा रानी और कृष्ण भगवान की पोशाक पहनकर बड़े ही सुंदर दिख रहे थे स्कूल में भगवान कृष्ण का झूला भी सजाया गया एवं उनकी विभिन्न झांकियां लगाई गई जिन्हें देखकर सभी लोग बड़े ही उत्साहित थे ।

इस अव सर पर प्रबंध तंत्र के श्री अशोक रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, आयुष रस्तोगी, आकाश रस्तोगी के साथ-साथ प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजली पांडे ने आए हुए सभी बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम को सफल बनाने मे मयंक दीक्षित यासर यशी गंगवार वर्षा अंकुर एवं समस्त प्री प्राइमरी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा l