प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में युवक पहुँचा, गांव वालों ने पकड़कर मन्दिर में शादी कराई

प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में युवक पहुँचा, गांव वालों ने पकड़कर मन्दिर में शादी कराई

Aug 22, 2024 - 20:00
 0  595
प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में युवक पहुँचा, गांव वालों ने पकड़कर मन्दिर में शादी कराई
Follow:

Azamgarh News : आजमगढ़ । रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में सोमवार की रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया ।

मोहल्ले के लोगों औऱ परिवार के लोगों ने जमकर पीटा, इसके बाद उसे थाना ले गए । जहाँ लड़के के घर वालों को बुलवाया गया तथा दोनों परिजनों की सहमति के बाद गांव के लोगों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी रानी पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर में फेरे लेने के बाद सम्पन्न हुई । रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी एक युवती मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव स्थित अपने ननिहाल में रहने वाले सुजीत से प्रेम करती थी ।

 दोनों के बीच काफी दिनों से संबंध था । धीरे – धीरे दोनों में प्रेम परवान चढ़ने लगा और चोरी छुपे मिलते थे । कई दिनों तक दोनों में मुलाकात नहीं हो पाई तो लड़का सोमवार की रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया ।

मामला थाने पर गया जहां दोपहर तक पंचायत होती रही । इसके बाद दोनों परिवार में सहमति बनी । दोनों पक्षों की मौजूदगी में रानी पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर में शादी हुई । और दो प्रेमी एक हो गए।