रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सीपी शिक्षण संस्थान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Aug 16, 2024 - 21:11
 0  21
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सीपी शिक्षण संस्थान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Follow:

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सीपी शिक्षण संस्थान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कायमगंज /फर्रुखाबाद। नगर के सीपी वी एन इंटर कालेज में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस कालेज के छात्र – छात्राओं द्वारा नाट्य मंच देशभक्ति गीत के साथ आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशिका डा० मिथलेश अग्रवाल – एसडीएम रवीन्द्रसिंह , विशिष्ट अतिथि संतोष पाण्डेय – प्रमुख समाजसेवी लक्ष्मी नरायण अग्रवाल सहित अन्य संभ्रान्तजनों द्वारा भारतमाता , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया ।

प्रधानाचार्य योगेशचन्द्र तिवारी ने आये सभी अतिथियों को फूल मालाएँ अर्पित कर स्वागत किया । मां सरस्वती की बंदना , जय भारती , एवं देश भक्ति भाषण, प्रस्तुत किए । नर्सरी विंग के बच्चों ने देशप्रेम गीत – आदि सुन्दर रचनाएं सुनाकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रमुग्ध कर दिया । इसी तरह कवि सम्मेलन एवं मेरा मुल्क मेरा देश गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पांडेय ने विद्यालय के शैक्षिक बातावरण प्रबंधतंत्र के कुशल निर्देशन एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यकमों की प्रशंसा की ।

 वही डा० मिथलेश अग्रवाल ने बच्चों को भविष्य बेहतर बनाने के लिए राष्ट्र प्रेम व सच्चे मन से लगन पूर्वक निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी । डा० मिथलेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों को विद्यालय की समस्त संचालित गतिविधियों से अवगत कराया । आयोजन अवसर पर एसडीएम, पूर्व विधायक अमरसिंह खटीक, सुनील चक, आदि ने विचार व्यक्त कर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देशवासियों द्वारा किए गए संघर्ष की याद दिलाते हुए देश को सशक्त एवं समृद्ध बनाए रखने हेतु आवाहन किया ।

इस अवसर पर अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य आर के वाजपेई, डा० मनोज तिवारी, दीपक जैन, मुन्नालाल गुप्ता, रजनी गोयल, मनोज श्रीवास्तव, मनोज गंगवार, ममतासिंह, अशोक गंगवार, नितिन गंगवार, मनोज कौशल आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।