देशभक्ति गीत एवं देशहित के कार्यक्रमों की रही धूम

Aug 16, 2024 - 20:40
 0  22
देशभक्ति गीत एवं देशहित के कार्यक्रमों की रही धूम
Follow:

आजादी के इतिहास का महत्व रेखांकित कर धूमधाम से उत्साह एवं हर्षोउल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया स्वतंत्रता दिवस

- देशभक्ति गीत एवं देशहित के कार्यक्रमों की रही धूम 

कायमगंज / फर्रुखाबाद। नगर कायमगंज के किरन पब्लिक स्कूल में पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देशभक्ति गीतों एवं देश हित के कार्यक्रमों के साथ हर्षोउल्लास पूर्ण वातावरण में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमें प्रधानाचार्य गुरु पॉल ने ध्वजारोहण किया व विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को देश की स्वतंत्रता के इतिहास के बारे में अवगत कराया।

विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत , अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से वहींओजस्वी वक्ताओं की तरह भाषण को प्रस्तुत कर देशप्रेम की भावना को जाग्रत किया। इस अवसर पर मंच का संचालन सुमिपी रोज , दीप्ति मिश्रा जैन ने किया। इस अवसर पर जैंसी पॉल , सैय्यद अहद मियां , फ़ुजैल खान , जुगेंद्र राठौर ,अरुण पी अंटोनी , राहुल गौतम ,सैफ जमाल , अजय कुमार , फर्रुख अहमद , जैन वर्गिश ,शावेज़ खान ,आदित्य कुमार , केविन विन्सेंट सहित बडी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।