फर्जी डिग्री पर अस्पताल संचालित करने वाले अस्पताल संचालक एवं डाक्टर हुए गिरफ्तार

Aug 16, 2024 - 20:34
 0  84
फर्जी डिग्री पर अस्पताल संचालित करने वाले अस्पताल संचालक एवं डाक्टर हुए गिरफ्तार
Follow:

फर्जी डिग्री पर अस्पताल संचालित करने वाले अस्पताल संचालक एवं डाक्टर हुए गिरफ्तार डिप्टी सीएमओ ने कराया मुकदमा दर्ज

 फर्रुखाबाद । उ० प्र०अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद, डॉक्टर रंजन गौतम ने अस्पताल संचालक सचिन गुप्ता एवं डॉ अरविंद कुमार को पुलिस के हवाले कर फर्जी बाडा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई । डिप्टी सीएमओ डॉक्टर गौतम ने बीते दिन कोतवाली फतेहगढ़ में इनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

जिसमें उन्होंने कहा है कि 3:00 बजे एम जे हॉस्पिटल रोहिला चौराहा शास्त्री नगर मोहम्मदाबाद के संचालक सचिन गुप्ता द्वारा अपने केंद्र में अल्ट्रासाउंड केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया के अंतर्गत रेडियो लार्जेस्ट सोनोलॉजिस्ट का सत्यापन कराए जाने हेतु अरविंद नामक व्यक्ति डॉक्टर देव श्री पुत्र पीके शर्मा निवासी ग्राम टिहरी पोस्ट विथुआ जनपद आजमगढ़ के नाम से संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर स्वयं को डॉक्टर देव श्री बता फर्जी आधार कार्ड संख्या 54065 51065 34 स्वयं लेकर मेरे सम्मुख उपस्थित हुआ ।

चिकित्सा अभिलेख एवं शपथ पत्र में रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर वेरिफिकेशन के उपरांत अभिक्रिया साक्षात्कार के दौरान कुछ संदेहात्मक तत्व सामने आए ।जिनको उन्होंने गहनता से देखा एवं इस पर जन कल्याण एवं सुरक्षा की दृष्टि से डायल 112 पुलिस बुलाई । जेएम हॉस्पिटल के संचालक सचिन गुप्ता एवं चिकित्सक अरविंद रेडियोलॉजिस्ट स्टेट मेडिकल काउंसलिंग की पंजीकरण संख्या 81386 बनकर आया था, को पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।

जेएम हॉस्पिटल के संचालक सचिन गुप्ता द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि किसी उमाकांत नामक व्यक्ति जिसका दूरभाष नंबर 8957 87 2286 है ।जिसके द्वारा इसको अपने संरक्षण में लाया गया था। इसके अतिरिक्त 15 से 16 अन्य रेडियोलॉजिस्ट के भी अभिलेख मिले हैं । जेएम हॉस्पिटल के संचालक के व्हाट्सएप ऐप पर भेजे गए रिपोर्ट में डॉक्टर गौतम ने कहा की चिंता का विषय यह है कि उक्त अभिलेखों का भी किसी अन्य केंद्र एवं जनपदों राज्यों में दुरुपयोग ना हो सके ।अतः आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है ।