न्याय शुलभ कराने के उद्देश्य से आज लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी

Aug 14, 2024 - 19:04
 0  5
न्याय शुलभ कराने के उद्देश्य से आज लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी
Follow:

एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में आज दिनांक 14.08.2024 को दिनेश चन्द, माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।

एटा एवं श्री कमालुद्दीन, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा श्री विष्णु भगवान लॉ कॉलेज, एटा में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात लीगल एड क्लीनिक की स्थापना का भी शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री दिनेश चन्द, जनपद न्यायाधीश के द्वारा लीगल एड क्लीनिक की स्थापना का उद्देश्य एवं महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि समाज के कमजोर वर्गों को न्याय शुलभ कराने के उद्देश्य से आज लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी।

जिससे कि समाज के कमजोर वर्ग न्याय से वंचित न रहें। इसके अतिरिक्त विधि के अध्ययनरत् छात्रों को उनके कैरियर तथा अधिवक्ता के रूप में समाज में उनकी भूमिका के रूप में भी प्रकाश डाला गया। लीगल एड क्लीनिक स्थापना के अवसर पर कमालुद्दीन अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।

 एटा द्वारा एटा जनपद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया और उपस्थित छात्र-छात्राओं से लीगल एड क्लीनिक की महत्ता के सम्बन्ध में जन सामान्य तक जानकारी पहुँचाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर लॉ कॉलेज के प्राचार्य कमलेन्द्र सिंह, सचिव हरवेन्द्र सिंह, मध्यस्थ अधिवक्ता योगेश कुमार सक्सैना तथा लॉ कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएँ, शिक्षक- शिक्षिकाएँ तथा कर्मचारीगण आदि लोग उपस्थित रहे।