Gaziyabad News : 3 करोड़ की चोरी के मामले में इंस्पेक्टर दरोगा निलंबित

Gaziyabad News : 3 करोड़ की चोरी के मामले में इंस्पेक्टर दरोगा निलंबित

Aug 13, 2024 - 08:24
 0  551
Gaziyabad News : 3 करोड़ की चोरी के मामले में इंस्पेक्टर दरोगा निलंबित
Follow:

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के घड़ी शोरूम में तीन करोड़ की चोरी के मामले में सोमवार को थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दीखित और कनावनी चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में दोनों पर कार्रवाई की है। वहीं, चोरों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए 12 टीमों को करीब 150 सीसीटीवी फुटेज चेक करने में लगाया है। टीम को 40 घंटे बाद भी चोरों का सुराग नहीं मिला है। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को बैठक में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

 इसके बावजूद चौकी क्षेत्र में प्रभावी गश्त न होने की वजह से चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर तीन करोड़ कीमत की घड़ियां चोरी कर ली। घटना के दौरान सुरक्षा गार्ड सो रहा था। चोर पांच बैग में महंगी घड़ियां और ब्रेसलेट भर कर ले गए। उनका कहना है कि चोरी करने वाले चोरों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए दो और टीमों को जांच में लगाया गया है। पुलिस जांच में चोरों की उम्र 25 से 30 वर्ष की मिली है।

चोर घटना को अंजाम देने के लिए पैदल ही शोरूम तक पहुंचे थे। घटना के लिए दो से तीन चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे जबकि सात-आठ बाहर की तरफ अलग-अलग लोकेशन पर आने जाने वाले लोगों की निगरानी कर रहे थे। घटना के बाद चोर पैदल ही हाईवे की तरफ भागते हुए कैमरे में नजर आए। चोरी के दौरान पहचान छुपाने के लिए चोरों ने अपने मुंह पर मास्क लगाए थे जबकि दूसरे चेार ने टोपी पहनी हुई थी। चोरों ने करीब 41 मिनट में शोरूम से तीन करोड़ की घड़ियां चोरी कर पुलिस सुरक्षा की पोल खोल दी।

घटना के दूसरे दिन जांच टीमों ने दिल्ली नोएडा और आसपास जनपदों के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इसमें टीम को एक संदिग्ध कार नजर आई है, जिसकी लोकेशन घड़ी शोरूम में चोरी के दौरान से लेकर चोरों के भागने तक आसपास इलाके में बनी हुई थी। फिलहाल पुलिस टीम आसपास जनपदों में करोड़ों की चोरी करने वाले गिरोह के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। एक टीम ने जेल में बंद चोरी करने वाले गिरोह के सरगना से भी जानकारी की है।

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के घड़ी शोरूम में तीन करोड़ से ज्यादा की चोरी की घटना के बाद सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र गौतम को इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी बनाया गया है जबकि कविनगर एसीपी कार्यालय से सचिन कुमार को सिहानी गेट थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर दोनों निरीक्षकों को अहम जिम्मेदारी मिली है।