अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के 4 शातिर सदस्य चोरी की 10 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के 4 शातिर सदस्य चोरी की 10 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
एटा । जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, गैंग के 04 शातिर सदस्य चोरी की 10 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार।
★ घटना का विवरण - दिनांक 12.08.2024 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 06.10 बजे गढ़ीराम लाल तिराहे के पास से दो मोटर साइकिल सवार 04 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर कोसमा रोड़ पर बने बंद पडे़ भट्टे से चोरी की आठ अन्य मोटर साइकिलें बरामद की गयी हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर मुअसं- 279/24 धारा 317(2), 317(5), 318(4), 111(1) बीएनएस बनाम शिवकुमार आदि 4 नफर पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
★ मुख्य बिन्दुः- 1. गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना शिवकुमार है जो पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। 2. से सभी वाहन चोरी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 3. सभी अभियुक्तगण अपने शौक पूरे करने के लिये आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। 4. अभियुक्तगण पुलिस की नजर से बचने के लिये दिल्ली, नोएडा, बुलन्दशहर, खुर्जा, आगरा, एटा तथा आसपास के जनपदों से बाइक चोरी कर दूसरे जिलों व जगहों पर बेचते थे।
★ गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता - 1. शिवकुमार पुत्र ब्रहमदेव शर्मा निवासी लहरा थाना कोतवाली देहात, एटा (सरगना) 2. रजनीकांत शर्मा पुत्र फौजदार सिंह निवासी हीरानगर थाना कोतवाली नगर, एटा 3. सोहिल पुत्र सईद निवासी मौ0 लाला का नगला थाना कोतवाली हाथरस, हाथरस 4. जीशान पुत्र शौकत अली निवासी मौ0 किदवई नगर थाना कोतवाली नगर एटा
★ बरामदगी - 1. 10 मोटर साईकिल चोरी की
★ नोट - बरामद मोटर साइकिलों में से कनेक्टेड बाइक - 1. एक बाइक थाना सेक्टर 58, जनपद नोएडा पर पंजीकृत मुअसं- 958/14 से सम्बन्धित 2. एक बाइक थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं- 476/22 से सम्बन्धित 3. एक बाइक थाना खुर्जा पर पंजीकृत मुअसं- 353/14 से सम्बन्धित 4. एक बाइक मयूर बिहार दिल्ली पर पंजीकृत मुअसं- 1681/15 से सम्बन्धित 5. एक बाइक थाना बसई जनपद आगरा पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित होना पाया गया है। अन्य के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।