बेटे को गायब कर मार डालने का आरोप – कोर्ट आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

Aug 11, 2024 - 21:34
 0  94
बेटे को गायब कर मार डालने का आरोप – कोर्ट आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Follow:

बेटे को गायब कर मार डालने का आरोप – कोर्ट आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

बंधुआ मजदूर जैसी जिंदगी जीने वाले परिवार का गायब बेटा करता था आरोपियों के घर पर झाडू पोंछा जैसे अन्य कार्य 

कायमगंज / फर्रुखाबाद। आज भी बहुत से परिवार रोजी रोटी के लिए बंधुआ मजदूर जैसी जिन्दगी जीने को मजबूर है । ऐशे ही वेवश गरीब परिवार से जुड़ा दुखद मामला सामने आया है । जिसका बेटा आरोपियों के घर पर झाडू पोंछा जैसे दूसरे काम करने के लिए चंद पैसों के लिए जाने को मजबूरी में मजबूर था ।

उसके अनुसार कोर्ट के आदेश पर नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी उर्मिला ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह अनुसूचित जाति की वेवा महिला है। उसका पुत्र विपिन क्षेत्र के गांव दत्तूनगला निवासी शीलू पठान के घर पर झाड़ू पोछा का कार्य करता है। 8 जनवरी को वह शीलू पठान के घर अपने पुत्र को छोड़ कर आई थी। जब शाम को उसका पुत्र वापस नहीं आया ।

तो वह उनके घर पहुंची। उसने कार्य का बहाना बनाकर बेटे से मिलने नहीं दिया और कहा कि उसका बेटा घर लौट आएगा। यहां मत आना। जब उसका बेटा कई दिनों तक घर नहीं लौटा तो उसने आसपास के लोगों से बेटे के बारे में पूछा तो लोगो ने बताया कि उसका बेटा 23 जनवरी को उसके घर देखा गया था। जब महिला शीलू के घर पहुंची तो वह आग बबूला हो गया। जातिसूचक गालियां दी।

 शीलू पठान व उसके भाई शानू, बहन राबा ने धक्के मार कर घर से निकाल दिया। जब उसका दूसरा बेटा शिवा, शीलू के घर पूछने गया तो आरोपियों ने उसे घर में बंदकर बुरी तरह पीटा और कहा उसका भाई अब जिंदा नहीं है। महिला का कहना है आरोपियों ने उसके बेटे को मार कर गायब कर दिया। प्रकरण में कोर्ट आदेश पर शीलू सहित तीन को आरोपी बना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।

मालूम रहे कि जब पीडित की गुहार कोतवाली पुलिस ने नहीं सुनी थी तो बेचारी गरीब महिला न्याय के लिए न्यायालय की शरण में पहुंची । जहां से आदेश के बाद रिपोर्ट तो दर्ज हो गई – किन्तु विवेचना में वही पुलिस क्या करेगी – फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है ।