सपा से चुनाव लड़ने वालों को वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी

Aug 9, 2024 - 18:32
 0  10
सपा से चुनाव लड़ने वालों को वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी
Follow:

सपा से चुनाव लड़ने वालों को वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों को वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है। सपा प्रवक्ता ने बताया के पार्टी ने वोट बढ़ाने वाले नेताओं के नाम तय कर दिए हैं।

फर्रुखाबाद जनपद के समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथियों को सूचित करना है कि इस समय वोट बढ़ाने का काम बढ़ाने का काम चालू कर दिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र में अपने बूथ पर वोट बढ़ाने का काम शुरू कर दें। जिससे कि हम आने वाले चुनाव में अपने वोटर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ा सकें।

 जिला अध्यक्ष चंदपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार इस वोट बढ़ाने के कार्यक्रम के तहत फर्रुखाबाद सदर क्षेत्र से प्रभारी पूर्व विधायक श्री विजय सिंह के पुत्र श्री विक्की सिंह रहेंगे। अमृतपुर से प्रभारी पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह यादव, कायमगंज से प्रभारी पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव श्री सर्वेश अंबेडकर एवं भोजपुर से प्रभारी पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री राशिद जमाल सिद्दीकी होंगे।

जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि संगठन स्तर पर इसकी सुचारू मॉनिटरिंग हेतु जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य को फर्रुखाबाद सदर एवं भोजपुरी का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिला महासचिव इलियास मंसूरी को कायमगंज विधानसभा एवं अमृतपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। दोनों प्रभारियों से अपेक्षा की गई है कि वह अपने-अपनी विधानसभाओं की दैनिक रिपोर्ट बनाकर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव को देंगे।

मालूम हो की करीब ढाई हजार मतों से लोकसभा का चुनाव हार जाने के बाद सपा ने विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए अभी से जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक वोट बढ़ाएंगे।