भगवान बुद्ध की नगरी संकिसा, हुई आदर्श नगर पंचायत घोषित: मिलेंगे करोड़ों रुपए
सांसद की पहल से भगवान बुद्ध की नगरी संकिसा, को आदर्श नगर पंचायत घोषित: किया गया मिलेंगे करोड़ों रुपए
फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार ने भगवान बुद्ध की नगरी “संकिसा” नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत घोषित कर दिया है। इस बात की जानकारी होते ही सभासदों एवं क्षेत्रीय जनता में खुशी का माहौल प्राप्त हो गया। जिलाधिकारी की संस्तुति पर प्रदेश सरकार ने सूबे की 20 नगर पंचायतों को आदर्श नगर पंचायत घोषित किया है।
इस सूची में संकिसा नगर पंचायत को भी शामिल किया है। सूबे के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने नगर पंचायतों को आदर्श नगर पंचायत घोषित करने का आदेश जारी किया है। जिसमें 10 हजार तक की आबादी वाले नगर पंचायत को 2 करोड़,10 से 20 हजार तक की आबादी वाली नगर पंचायत को 3 करोड़ एवं 20 से 50 हजार की आबादी वाली नगर पंचायत को 4 करोड़ की धनराशि दो किस्तों में दी जाएगी।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों से कार्य योजना की रिपोर्ट मांगी गई है। बताया जाता है कि संकिसा नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत की सूची में शामिल कराने में सांसद मुकेश राजपूत का विशेष प्रयास है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुपम वर्मा व उनके पति राहुल राजपूत ने सांसद मुकेश राजपूत को पुष्प गुच्छ भेंट का धन्यवाद दिया है।
मालुम हो कि बीते वर्ष ही संकिसा नगर पंचायत का गठन हुआ है। सांसद के सहयोग से ही श्रीमती अनुपम वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी हुई थीं l