सीपी विद्या निकेतन में हुआ मानाभिषेक कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दी जिम्मेदारी

Aug 9, 2024 - 09:40
 0  35
सीपी विद्या निकेतन में हुआ मानाभिषेक कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दी जिम्मेदारी
Follow:

सीपी विद्या निकेतन में हुआ मानाभिषेक कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दी जिम्मेदारी

-दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ, बैच किया गया प्रदान, किया गया उत्साहबर्धन परिचय- सीपी विद्या निकेतन में मानाभिषेक कार्यक्रम हुआ

कायमगंज। नगर के सीपी विद्या निकेतन में मानाभिषेक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल, निदेशक डा. मिथलेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वरिष्ठम छात्र, छात्राओं को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी दी और बैच प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में हैड व्याय, हैड गर्ल, स्पोर्टस कप्टन, स्कूल प्रोक्टर्स को भी बैज प्रदान किए गए। इस दौरान सभी कक्षाओं के मानीटर व वालिन्टियर को बैज प्रदान किए गए। जिम्मेदारी पाने वाले छात्र छात्राओं को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रबंध समिति ने जिम्मेदारी पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने जूनियर्स को आगे आकर नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए उत्साहित किया।

इससे पूर्व स्वागत भाषण प्रधानाचार्य आरके बाजपेई ने किया। घन्यवाद ज्ञापित उप प्रधानाचार्य दीपक जैना ने किया। इस मौके पर हिंदी मीडियम प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी, एसके बाजपेई, गोबिंद गुप्ता, अनुज गंगवार, पंकज शुक्ला, सऊद खां, निर्मला चौहान, प्रदीप शाक्य, नीलम त्रिवेदी, रचना पुरवार, सुधीर प्रताप, विनय प्रताप, रिषम द्विवेदी, विपिन दुबे, अजय सैनी, पल्लवी मिश्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।