अनियमितताओं के आरोप में दो परिषदीय शिक्षक किए गए निलंबित
अनियमितताओं के आरोप में दो परिषदीय शिक्षक किए गए निलंबित
फर्रुखाबाद । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद ने अनियमितताओं के चलते परिषदीय विद्यालयों के दो अध्यापकों को निलंबित कर दिया है । निलंबित एक शिक्षक पर एमडीएम में घोटाला करने का वहीं दूसरे पर अन्य प्रकार की अनियमिताएं बरतने का आरोप लगाया गया है ।
ब्लॉक राजेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पमारान में कार्यरत अध्यापक राजपाल पर एमडीएम में गड़बड़ी कर वित्तीय गवन करने की जांच के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने कार्रवाही हेतु बीएसए को निर्देश दिया था । इस पर संबंधित हेड मास्टर बीएसए द्वारा की गई जांच में भी फसते नजर आए ।
जांच के बाद निलंबन की कार्रवाही की गई । वहीं शमशाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शुकरुल्लापुर की प्रधानाध्यापक बीना राठौर को अन्य अनियमितताओं तथा लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है । शिक्षिका बीना भी जांच में अपने को लगे आरोपों से साक्ष्य प्रस्तुत कर सही साबित नहीं कर सकीं ।
अतः बीएसए कार्यालय द्वारा इनके विरुद्ध भी निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है । इस कार्यवाही से शिक्षकों में हडकंप जैसी स्थिति बन गई है ।