अवैध खनन पर सख्त हुए एसडीएम, जेसीबी मालिकों सहित पुलिस के पेंच कसे

Aug 8, 2024 - 20:49
 0  14
अवैध खनन पर सख्त हुए एसडीएम, जेसीबी मालिकों सहित पुलिस के पेंच कसे
Follow:

अवैध खनन पर सख्त हुए एसडीएम, जेसीबी मालिकों सहित पुलिस के पेंच कसे

एटा । जलेसर एसडीएम ने सभागार में अवैध खनन को लेकर की संयुक्त बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। गौरतलब हो कि जलेसर क्षेत्र में आये दिन रात एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी को अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रहीं थी। जिसे लेकर गुरुवार को एसडीएम ने मीडिया के समक्ष खनन अधिकारी एटा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी दोहरे एवं चारों थानों के थानाध्यक्षों सहित क्षेत्र के सभी जेसीबी मालिकों के साथ संयुक्त बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में एसडीएम ने बताया कि सभी जेसीबी मालिक अपनी-अपनी जेसीबी मशीनों पर नम्बर प्लेट अवश्य लगवाएँ साथ ही बिना किसी लिखित परमिशन के जलेसर क्षेत्र में अवैध खनन नहीं करें यदि ऐसा करते पाये गए अथवा सटीक सूचना मिली तो जाँच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही बताया कि सौ घन मीटर के मिट्टी खुदान के लिए किसी प्रकार की रॉयल्टी जमा नहीं होती है जिसे आप जरूरत अनुसार ऑनलाइन करके परमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

लोगों के प्रश्न में एसडीएम ने बताया कि मिट्टी खनन के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन हमारे ऑफिस में आएंगे तो उस पर तत्काल सेमडे रिपोर्ट लगाई जाएगी। वहीं खनन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जलेसर क्षेत्र में किसी भी स्थान पर अवैध खनन की सूचना मिलती है तो आप तत्काल मौके की जाँच करें। जाँच में मिट्टी खनन अवैध पाया जाता है तो खेत मालिक किसान सहित खुदान करने वाले सभी दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें।

 वहीं पुलिस को खुले शब्दों में निर्देशित करते हुए बताया कि आपको अवैध मिट्टी खनन आदि अपराध होने की सूचना मिलती है तो पुलिस की पूर्ण जिम्मेदारी है कि वह तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध खनन जैसे अपराध को तुरंत रोके एवं सम्बन्धित विभाग अथवा मजिस्ट्रेट को जानकारी दें जिससे सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

ततपश्चात सभागार में बैठे सभी लोगों को एसडीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन मामले में दोषियों के बचाब हेतु पार्टी बनकर बीच में नहीं आये अन्यथा सटीक जानकारी उपरान्त ऐसे व्यक्ति के खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम की इस बैठक के बाद से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।