सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासों में चल रहा अबैध डिलीवरी का धंधा

Aug 7, 2024 - 08:14
 0  45
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासों में चल रहा अबैध डिलीवरी का धंधा
Follow:

फर्रुखाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासों में चल रहा अबैध डिलीवरी का धंधा चंद्र पैसों के लिए आशाएं प्रसुताओं की डाल रही जान जोखिम में ।

सीएचसी में आशा एएनएम की मिली भगत से चल रहा अबैध गोरख धंधा चिकित्सा विभाग की सांठगांठ के चलते अबैध डिलीवरी का धड़ल्ले हो रहा कारोबार सीएचसी कायमगंज के सरकारी आवासों में एएनएम धड़ल्ले से प्रसुताओं की डिलीवरी करने में लगी सरकारी आवास में डिलीवरी करने की कई बार हो चुकी शिकायतें।

सांठ गांठ के चलते नहीं होती आशाओं व एएनएम पर कार्रवाई डिलीवरी करा कर आशा के साथ प्रसूता का आवास से निकलते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला वीडियो में आशा भी दिखाई दे रही है। जो अपनी कमीशन के चक्कर मे विभाग को ही चुना लगा रही है।