उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व टीम ने कोतवाली की अभिलेखों में दर्ज जमीन की नापजोख की
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व टीम ने कोतवाली की अभिलेखों में दर्ज जमीन की नापजोख
कायमगंज / फर्रुखाबाद । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कायमगंज कोतवाली के लिए आरक्षित रूप से अभिलेखों में दर्ज जमीन की मुताविक नक्शा पैमाइस करने आज राजस्व टीम पहुंची ।
राजस्व टीम में शामिल कानूनगो रामसिंह व राजस्व कर्मियों ने कोतवाली के पश्चिम ओर के पीछे के हिस्से से लेकर आगे तक फीता डाल कर नापजोख की । वहीं पीछे बने गोदाम तक नापजोख की। कानूनगो ने बताया कि कोतवाली की तीन नंबरों में जमीन दर्ज है । जिसमें करीब कुल साढे आठ बीघा रकवा होता है।
यहां बता दें कि विगत दिनों पहले कोतवाली के पीछे हिस्से में बाउन्ड्रीवाल गिराने पर मामला चर्चा का विषय बन गया था। इस मामले को लेकर एक पक्ष ने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी । जिसमें जेसीवी चालक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया था।
यहां लंबे समय से कोतवाली के पीछे की तरफ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। आज हुई नापजोख के बाद क्या कोतवाली की जमीन चिन्हिंत हो गई । और इससे दूसरा शिकायत करने वाला पक्ष संतुष्ट हो गया है – इस बात का कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है ।