CO Shreya Mishra Viral Video : क्षेत्राधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

CO Shreya Mishra Viral Video : क्षेत्राधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

Jul 31, 2024 - 18:31
 0  529
CO Shreya Mishra Viral Video : क्षेत्राधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
Follow:

CO Shreya Mishra Viral Video News: बिहार के सरकारी कर्मी बिना घूस लिए काम नहीं करते हैं ऐसा कई बार आपने सुना होगा।

अब इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि छपरा के तरैया प्रखंड की सीओ श्रेया मिश्रा किसी से पैसे ले रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि तरैया प्रखंड की अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा 500 रुपये के नोट का बंडल ले रही हैं. हालांकि वीडियो में देने वाले का चेहरा नहीं दिख रहा है. किसी काम को लेकर पैसों के लेनदेन से संबंधित बातें होती हैं।

 500 रुपये का बंडल लेते हुए सीओ पूछती हैं कि कितना है तो देने वाले ने बताया 21 (शायद 21 हजार की बात कही जा रही हो) है. इसी तरह दोनों के बीच कुछ-कुछ और बातें होती हैं। इसी बीच अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा ने पैसे देने वाले से किसी मामले पर पूछा कि इसका क्या हुआ है? इस पर पैसे देने वाले ने कहा कि 10 (शायद 10 हजार की बात) दिया है. 25 (शायद 25 हजार रुपये) आपका रहेगा।

इस पर श्रेया मिश्रा कहती हैं कि थोड़ा बढ़ा के दीजिए. थोड़ा सा भी कर दीजिए. इस पर पैसे देने वाले ने कहा कि हमको कुछ रियात रहेगा तब न. हम लोग तो साथ ही रहेंगे। इस तरह और भी बातें होती हैं। इस मामले में जब एडीएम अपर समाहर्ता एसएस पांडेय से बात की गई तो उन्होंने छुट्टी पर जाने की बात कही और ज्यादा कुछ कहने से बचते दिखे।

वहीं इस मामले में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रेरणा सिंह ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो को लेकर तरैया की अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इस संबंध में कुछ नहीं कह सकती हैं. सफाई में यह जरूर कहा कि यह वीडियो पुराना है।

दो-ढाई साल पहले किसी प्रखंड का है जिसे अब वायरल किया गया है। प्रेशर देने के लिए वायरल किया जा रहा है. इस मामले में जिलाधिकारी अमन समीर से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।