बिना फिटनेस, परमिट सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त
बिना फिटनेस, परमिट सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त
एटा। परिवहन आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट स्कूली वाहन संचालित पाए जाने पर वाहन को निरुद्ध कर पंजीयन निरस्त करने का आदेश दिया है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूली वाहनों के खिलाफ जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने कहा है कि स्कूल प्रबंधक अपने वाहनों की फिटनेस करा लें अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी।
स्कूली वाहनों के चालक के पास उसका ड्राईविंग लाईसेंस होना जरूरी है, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन संचालन नहीं होना चाहिए साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्कूलों एवं विद्यालयों के प्रबंधक अपने स्कूलों एवं विद्यालयों में चलने वाले वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा एवं अन्य जरुरी प्रपत्र से संबंधित समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करा लें अन्यथा वाहन का पंजीयन निरस्त करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।