तम्बाकू कारोबारियों में मचा हड़कंप – कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर हुए फरार
जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए किए तीन फर्मों के गोदाम तथा प्रतिष्ठान सील
तम्बाकू कारोबारियों में मचा हड़कंप – कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर हुए फरार
कायमगंज / फर्रुखाबाद। कल गुरुग्राम की डीजीजीआई टीम ने लखनऊ टीम के साथ कायमगंज पहुँच कर छापामार कार्रवाई करते हुए तीन तम्बाकू प्रतिष्ठानों पर अनियमिताएं मिलने पर कार्रवाई की है । टीम ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ कायमगंज आकर डेरा जमाया ।
कार्यवाही में लखनऊ की टीम भी शामिल रही। इससे तंबाकू से जुड़े कारोबारियों में हडकंप मच गया। टीम के आने की जानकारी पर कारोबारियों ने अपने -अपने गोदाम बंद कर दिए। टीम कुबेरपुर स्थित बेदिका ट्रेडिंग कंपनी, पितौरा अचरा मार्ग स्थित आरआर अग्रवाल ट्रेडर्स, चिलांका स्थित साबित्री टुबैकों कंपनी के प्रतिष्ठानों पर पहुंची। जहां ताला लगा होने पर वह संबंधित कारोबारी के आने का इंतजार करती रही।
न आने पर प्रतिष्ठानों को सील कर दिया और नोटिस चस्पा कर दिया गया। देर रात टीम व्यापारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करती रही। उसके बाद टीम वापस हो गई। दिनभर टीम को लेकर व्यापारी भी पल – पल की जानकारी लेने की कोशिश करते रहे । काफी समय बाद फिर से की गई छापामारी से तम्बाकू कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।