युवक के मलाशय में फसी डेढ़ फुट की लौकी, ऑपरेशन के दौरान सारी नसें फ़टी

युवक के मलाशय में फसी डेढ़ फुट की लौकी, ऑपरेशन के दौरान सारी नसें फ़टी

Jul 25, 2024 - 16:03
 0  635
युवक के मलाशय में फसी डेढ़ फुट की लौकी, ऑपरेशन के दौरान सारी नसें फ़टी
Follow:

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल से अनोखा मामला सामने आया है।

यहां एक मरीज के मलाशय से 16 इंच की लौकी ऑपरेशन के जरिये निकाली गई है। इस तरह का अनोखा मामला देख डॉक्टरों की टीम भी हैरान है। दरअसल छतरपुर में रहने वाले एक किसान के पेट में तेज दर्द कि शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था।

 अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स ने उसका अल्ट्रासाउंड किया और फिर जो उन्होंने देखा सभी डॉक्टर हैरान रह गए। डॉक्टर्स ने देखा कि व्यक्ति के मल द्वार के अंदर पूरी एक लौकी घुसी है। जिसके अंदर की नसें फट गई हैं। अंदर लौकी देखकर स्वयं डॉक्टर भी हैरान रह गए और चर्चा तेज हो गई कि लौकी अंदर पहुंची तो पहुंची कैसे। दिलचस्प ये कि इस बारे में मरीज ने भी डॉक्टर्स को कोई साफ़ जानकारी नहीं दी है।

 चूंकि मामला बहुत गंभीर था और मरीज की हालत लगातार बिगड़ रही थी तो उसका ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन कोई दो घंटे तक चला जिसके बाद डॉक्टर्स मलद्वार में घुसी डेढ़ फुट की लौकी निकलने में सफलता पाई है। डॉक्टर्स के अनुसार फ़िलहाल मरीज खतरे से बाहर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

 बहरहाल मामला सामने आने के बाद डॉक्टर भी इसी पशोपेश में हैं कि इतनी नाजुक जगह पर लौकी गई तो गई कैसे और इसे कोई व्यक्ति क्यों ही वहां डालेगा? अस्पताल के डायरेक्टर भी लगातार इसी प्रयास में हैं कि उन्हें मरीज की केस स्टडी मिले और पड़ताल हो कि आखिर ये कारनामा हुआ कैसे?

ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉक्टर आशीष शुक्ला, डॉक्टर मनोज चौधरी, डॉक्टर नंदकिशोर जाटव और डॉक्टर संजय मौर्य शामिल थे। उन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद सर्जरी की है प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों ने घोषणा की कि व्यक्ति खतरे से बाहर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।