फिल्म अभिनेता सौरभ सिंह संग सिंधुजा सिंह राजपूत के साथ सात फेरे लिए

Jul 24, 2024 - 14:15
 0  84
फिल्म अभिनेता सौरभ सिंह संग सिंधुजा सिंह राजपूत के साथ सात फेरे  लिए
Follow:

वाराणसी। गौतम गार्डन में भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया।

फिल्म अभिनेता सौरभ सिंह संग सिंधुजा सिंह राजपूत के साथ सात फेरे के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत पवित्र बंधन के इस शुभ अवसर पर मंत्रियों ,विधायकों एवं सिलेब्रटियों एवं नामचीन हस्तियां शामिल हुई। शादी के इस पावन अवसर पर सभी वरिष्ठ जनों ने वर वधु को शुभ आशीर्वाद दिया। शादी समारोह मे राजशाही अंदाज में घर परिवार रिश्तेदार दोस्त यारों ने खूब एंजॉय किया।

इस मौके पर भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद, दयाशंकर मिश्रा दयालु (स्वास्थ्य मंत्री) सैयद राजा विधायक चंदौली विधायक सुशील सिंह, कानपुर के विधायक सम्राट विकास यादव ,अजय सिंह ब्लॉक प्रमुख , लड़की के बड़े पिताजी बिहार के प्रधान अनिल सिंह, एंव क्षेत्रीय नेतागण आदि भारी संख्या में सेलिब्रिटी मौजूद रहे। । लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया