बच्चों के लिए "इंग्लिश पोएट्री अड्डा " का ऑन लाइन पोएट्री राइटिंग कोर्स लांच किया गया

Jul 21, 2024 - 17:00
 0  46
बच्चों के लिए "इंग्लिश पोएट्री अड्डा " का ऑन लाइन पोएट्री राइटिंग कोर्स लांच किया गया
Follow:

बच्चों के लिए "इंग्लिश पोएट्री अड्डा " का ऑन लाइन पोएट्री राइटिंग कोर्स लांच किया गया।

 Agra News : अमृत विद्यध्या एजूकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी सोसाइटी और एसिड अटैक पीडिताओं की सहायतार्थ संचालित छांव फाउंडेशन द्वारा सहयोग से फतेहाबाद रोड होटल कांप्लेक्स में संचालित शीरोज हैंग आउट के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई को बच्चों के लिए "इंग्लिश पोएट्री अड्डा " का ऑन लाइन पोएट्री राइटिंग कोर्स लांच किया गया। इसी अवसर पर जबलपुर की लेखिका एवं समीक्षक डॉ नीलांजना पाठक ने श्री खंडेलवाल पर लिखी की पुस्तक “Rhyme and Reason: A Study of Rajeev Khandekwal” का विमोचन भी किया गया।सोशलाजी और संभावित नये शोध परक विषयों पर केन्द्रित इस पुस्तक में राजीव खंडेलवाल की इंग्लिश कविताओं पर लेखक ने समीक्षा की है।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए श्री राजीव खंडेलवाल ने इंग्लिश राइटिंग के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि भारतीय परिवेश में बच्चों के लिए इंग्लिश राइटिंग में अभी बहुत संभावनाये वम।मान हैं।बच्चों के लिए इंग्लिश पाइट्री लिखना बहुत ही आसान लगता तो है किंतु यह एकदम बच्चों का खेल नहीं है।उन्होंने उम्मीद जताई कि बच्चों के लिए राइटिंग को जो कोर्स उन्होंने शुरू किया है,वह निश्चित रूप से सभी आयु वर्ग के साहित्य सृजकों के लिये उपयोगी साबित होगा।उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्स में सहभागी बनने के बाद पोएट्री राइटिंग करने वालों की तमाम जिज्ञासाओं का स्वयं ही समाधान मिल जायगा।

 पूर्व में “Rhyme and Reason: A Study of Rajeev Khandekwal” पुस्तक का विमोचन हुआ और पुस्तक की लेखिका डॉ नीलांजना पाठक ने अपने वीडियो मेसेज में राजीव खंडेलवाल की सृजन परिकल्पना और रचनात्मक पक्ष की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आने वाला समय उत्कर्ष साहित्य सृजकों का है, भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम जरूर है किंतु कंप्यूटर युग में अब अध्ययन प्रवृत्ति वालों के लिये बाधक नहीं रह गयी है।इस मौके पर अमृत विद्यध्या एजूकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी सोसायटी ने डॉ नीलांजना पाठक को उनके नवोन्मेषी अनुसंधान और विद्वत्तापूर्ण प्रकाशन के लिए सम्मानित किया. यह सम्मान राजीव खंडेलवाल ने संस्था के चेयरमैन डॉ आर सी शर्मा से ग्रहण किया।

 कार्यक्रम में किताब का विमोचन और ऑनलाइन इंग्लिश पोएट्री अड्डा का लांच डॉ आर सी शर्मा, राजीव सक्सेना, अनिल शर्मा, आशीष शुक्ला और शेरोज़ हैंग आउट की एसिड अटैक पीड़ितों ने किया. सर्वश्री असलम सलीमी, नवाबुद्दीन ,सीमा खंडेलवाल, नीरज खंडेलवाल,वंदना तिवारी सय्यद शाहीन आदि मौजूद थे, कार्यक्रम के अंत में अमृत विद्यध्या एजूकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी सोसायटी के सेक्रेटरी श्री अनिल शर्मा और छांव फाऊंडेशन के श्री आशीष शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।